Budaun News: नशे में धुत बरातियों की खौफनाक करतूत, कार से बांधकर युवक को दो किमी घसीटा, मरा समझकर फेंका
होम

Budaun News: नशे में धुत बरातियों की खौफनाक करतूत, कार से बांधकर युवक को दो किमी घसीटा, मरा समझकर फेंका

Spread the love


baraatis tied the young man to the car and dragged him for two kilometers in budaun

घायल सोमवीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैय्या में रविवार रात शराब के नशे में बरातियों और गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। आक्रोशित बराती एक युवक को कार से बांधकर दो किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। उसे मरा हुआ समझकर ललेई गांव के पास छोड़ दिया। परिजनों ने युवक को मरणासन्न हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पिता ने आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।  

Trending Videos

दुगरैय्या गांव निवासी मुंशी लाल की बेटी की बरात बिसौली के गांव भानपुर से आई थी। कुछ बराती शराब के नशे में हुड़दंग और गाली-गलौज कर रहे थे। गांव के अभय सिंह ने इसका विरोध किया। इसके चलते बराती उस पर आक्रामक हो गए। बरातियों ने उसके साथ मारपीट की। इसी बीच वहां सोमवीर पुत्र फूल सिंह पहुंच गया। 

सोमवीर ने मारपीट कर रहे बरातियों को समझाने का प्रयास किया। अभय सिंह को उनसे बचाया। इससे बराती उग्र हो गए। करीब आठ-दस बराती सोमवीर से भी भिड़ गए। बरातियों ने पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे कार से बांधा और करीब दो घंटे किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *