CSIR UGC NET June Exam 2025 schedule revised due to clash with HTET 2024 check official website nta.ac.in
टेक्नोलॉजी

CSIR UGC NET June Exam 2025 schedule revised due to clash with HTET 2024 check official website nta.ac.in

Spread the love


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जून 2025 सेशन के लिए आयोजित होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा 2025 के शेड्यूल में बदलाव का ऐलान किया है। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल होने वाले थे वह बदले हुए शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 26, 27 और 28 जुलाई को आयोजित होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को ही अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगी।

परीक्षा के शेड्यूल में क्यों हुआ बदलाव?

जानकारी के मुताबिक, NTA ने CSIR UGC NET जून परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में बदलाव HTET 2024 की तारीख के साथ हो रहे टकराव को ध्यान में रखकर किया है। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 और सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2025 की 26 और 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के बीच टकराव हो रहा था और इसी वजह से एनटीए ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा को एक ही दिन (28 जुलाई 2025) को आयोजित कराने का फैसला किया है।

NEET UG 2025: असम नीट यूजी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, dme.assam.gov.in पर चेक करें कैंडिडेट्स

इन विषयों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट अब सभी विषयों ( गणित, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, जीवन विज्ञान और भौतिक विज्ञान) के लिए परीक्षा एक ही तिथि (28 जुलाई) को पेपर देंगे। परीक्षा शहर का विवरण परीक्षा से 08-10 दिन पहले अग्रिम शहर सूचना पर्ची के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

एग्जाम का पैटर्न ऐसा होगा

बता दें कि यह लिखित परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें तीन भाग होंगे, जिनमें से सभी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्रों के बीच कोई अंतराल नहीं होगा। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दिए गए विकल्प के अनुसार माध्यम में उत्तर देने होंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *