Delhi Assembly Election LIVE Updates: मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें, AAP अमानतुल्लाह खान पर FIR
राजनीती देश

Delhi Assembly Election LIVE Updates: मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें, AAP अमानतुल्लाह खान पर FIR

Spread the love



Delhi Assembly Election LIVE Updates: मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लंबी कतारें, AAP अमानतुल्लाह खान पर FIR


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के बाद करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी यानी शनिवार को किए जाएंगे. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है. अब ऐसे में 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि आखिर दिल्ली की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस बार के चुनाव में यमुना में प्रदूषित पानी का मुद्दा, भ्रष्टाचार और खराब सड़कों का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे. 

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी. वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी. दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है.

LIVE UPDATES: 

सुबह 8 बजे: अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

अंबेडकर नगर से AAP विधायक अजय दत्त की पत्नी सुनीता,साली गीता (पार्षद) और ससुर कुंवर पाल के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज.

सुबह 7.49 बजे: संदीप दीक्षित और अलका लांबा ने किया मतदान

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. नई दिल्ली सीट से उनके खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में है. वहीं कालकाजी सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उनकी सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी की आतिशी से है. 

सुबह 7.44 बजे : पहले मतदान, फिर जलपान! – पीएम मोदी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

सुबह 7.41 मिनट : अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज 

दिल्ली चुनाव में मतदान के बीच खबर आ रही है कि देर रात आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ कर रहे थे प्रचार. पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर कर ली है. ओखला इलाके में जमकर हुआ था हंगामा.

सुबह 7.32 मिनट: वोट उनके लिए करें जो आपके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें – मनीष सिसोदिया 

कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली की उसी पार्टी के लिए वोट करना चाहिए जो उनके बच्चों को अच्छे से पढ़ा सकें, उनको रोजगार दे सकें, उनसे बिजली बिल का बोझ कम कर सकें. 

सुबह 7.23 मिनट : जनता याद कर रही है उस महिला को जिसने दिल्ली बनाई – मां शीला दीक्षित को याद कर बोले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज दिल्ली विकास के लिए वोट करेगी. मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आज दिल्ली उस महिला को याद कर रही है जिसने दिल्ली को बनाया है. 

सुबह 7.16 बजे : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान 

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

सुबह 7.07 मिनट: प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर की पूजा अर्चना

दिल्ली चुनाव के तहत वोटिंग शुरू के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने यमुना घाट पर बैठकर पहले पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद ही वो अपने मताधिकार का इस्तेमार करने जाएंगे. 

सुबह 7.02 मिनट: प्रवेश वर्मा ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले पूजा अर्चना की. आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से है. 

सुबह 7 बजे : मतदान से पहले मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंदिर पहुंचकर पूचा अर्चना की. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *