delnaaz irani opens up why she participated in bigg boss actress says just for money too repay loans
स्वास्थ्य

delnaaz irani opens up why she participated in bigg boss actress says just for money too repay loans

Spread the love


Delnaaz Irani Bigg Boss: टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने हमारे सहयोगी स्क्रीन के डियर मी एपिसोड में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की हैं। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी 14 साल पुरानी शादी टूटने, शाह रुख खान के साथ ‘कल हो ना हो’ से जुड़ी यादें शेयर की।

अब एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ को लेकर बात की है। बता दें कि डेलनाज ने ‘बिग बॉस 6’ में पार्ट लिया था। वहीं, इंटरव्यू में डेलनाज़ ने बताया कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ में पार्ट लेने का फैसला क्यों किया और इस शो ने कैसे उनकी फाइनेंशियली मदद की।

CineGram: ‘मुझे मोलेस्ट करना है’, रंजीत के साथ शूटिंग से पहले डर गई थीं माधुरी दीक्षित, सेट पर ही रोने लगी थीं एक्ट्रेस

डेलनाज को थी पैसों की जरूरत

‘बिग बॉस’ शो में भाग लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए डेलनाज ने कहा, “बिग बॉस 2011 में हुआ था जब मैं पहले से ही इंडस्ट्री में काम कर रही थी। बिग बॉस के साथ ऐसा नहीं था कि मुझे कुछ मिला या मैंने कुछ खोया, कोई बदलाव नहीं हुआ, यह मेरे लिए एक उपलब्धि की तरह था। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मुझे उस शो से पैसा मिला।

वह एक ऐसा समय था जब मुझे पैसों की जरूरत थी, मैंने पैसों के लिए शो के लिए हां कहा। मैं अपनी पर्सनल लाइफ में इतना टूट चुकी थी कि मुझे बस उस शो में कदम रखना था। यहां दो अलग-अलग महिलाएं हैं- तब की डेलनाज और आज की डेलनाज। अगर मैं अब शो में जाती हूं, तो मैं काफी कड़ी दावेदार बनूंगी।”

इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि उस समय वह फाइनेंशियली मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और उन्होंने कहा, “उस समय मैं अच्छी स्थिति में नहीं थी, मैं शायद सुरक्षित खेल रही थी, बस लोगों को खुश करना चाहती थी और सुरक्षित रहना चाहती थी ताकि मैं 14 हफ़्तों तक वहां रह सकूं। बिग बॉस के लिए जिस तरह का पारिश्रमिक मिलता है… मुझे बहुत सारे लोन चुकाने पड़े। मुझे उस शो के बाद अपने लिए चीजों को फिर से व्यवस्थित करना पड़ा। बिग बॉस ऐसे समय में आया जब मुझे इसकी जरूरत थी और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।”

‘झूठ, लालच और फरेब…’, धनश्री-यजुवेंद्र चहल का तलाक, RJ Mahvash ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *