
1 of 6
ekta murder case
– फोटो : amar ujala
कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जिलाधिकारी परिसर के ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफनाया गया शव एकता गुप्ता का ही था। पुलिस को शव पर मिली मिट्टी की फोरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। झांसी लैब के वैज्ञानिकों के मुताबिक शव पर मिली मिट्टी और जिलाधिकारी परिसर की मिट्टी से मेल खा गई है।
अब झांसी लैब से एकता की खोपड़ी और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। सवाल उठता है कि एकता की खोपड़ी को क्यों लैब भेजा गया? पुलिस को यह रिपोर्ट मिलने के बाद एकता को कहीं और हत्या कर शव को जिलाधिकारी परिसर स्थित ऑफिसर्स क्लब में आकर छिपाने की थ्योरी पर विराम लग गया है।

2 of 6
Kanpur Ekta Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
एक चार्जशीट कोर्ट में जमा करवा चुकी है पुलिस
अब कोतवाली पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाने की तैयारी कर रही है। ताकि तीन महीने में हत्यारोपी विमल सोनी को सजा करवाई जा सके। पुलिस डीएनए रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से एक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी। बता दें कि पुलिस 90 दिन के अंदर एक चार्जशीट कोर्ट में जमा करवा चुकी है। इसमें विमल सोनी पर दोष सिद्ध किए गए थे।

3 of 6
ekta murder case
– फोटो : amar ujala
पुलिस ने कहा डीएनए रिपोर्ट का इंतजार
इस पूरे मामले की शुरुआत 24 2024 जून को हुई थी। जब एकता गुप्ता ग्रीन पार्क स्थित जिम जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी थी। पति ने जिम ट्रेनर विमल सोनी पर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया था। अक्तूबर माह में एकता का शव जिलाधकारी परिसर के ऑफिसर्स क्लब में तब बरामद हुआ।

4 of 6
ekta murder case
– फोटो : अमर उजाला
क्राइम सीन रीक्रिएशन भी सटीक बैठा
जब पुलिस ने आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में विमल ने एकता की हत्या कबूली थी। इस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएशन भी सटीक बैठा। एकता के शव से बरामद हुई मिट्टी को जांच के लिए पुलिस ने झांसी फॉरेंसिक लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है।

5 of 6
ekta murder case
– फोटो : अमर उजाला
स्कल और डीएनए रिपोर्ट चार्जशीट में होगी शामिल
रिपोर्ट में शव पर मिली मिट्टी और ऑफिसर्स क्लब से लिए गए नमूने को एक ही मिट्टी का बताया गया है। पुलिस के मुताबिक अब खोपड़ी और डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।