सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। वीडियो में एक व्यक्ति नारे लगाते हुए सुनाई दे रहा है, फिर उसके पीछे भीड़ उस नारे को दोहराते हुए सुनाई दे रही है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एक समुदाय हिंदू पक्ष के लोगों के खिलाफ नारे लगा रहा है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
प्रेम कुमार सनातनी (@premtyagi1949) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “ये विडियो ईद की मुबारकबाद देने वाले हिंदुओं को समर्पित है। ईद पर हिंदुओं की बर्बादी की दुवा करते मुसलमान। ईद के दिन ये दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं। घटना ‘उन्हेल’ ( उज्जैन ) की है। विरोधी पार्टी के हिंदू अपना धर्म चेंज कर लो मुसलमान बन जाओ नहीं तो तुम्हारी भी बर्बादी की पटकथा लिखी जा रही है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
👆 *ये विडियो ईद की मुबारकबाद देने वाले हिंदूओं को समर्पित है👆* *👍EID पर हिंदुओं की बरबादी की दुवा करते मुसलमान* *EID के दिन ये दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला* *और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल… pic.twitter.com/v4QD4pA9IZ
— प्रेम कुमार सनातनी (@premtyagi1949) April 3, 2025
सुनंदा रॉय (@SaffronSunanda) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “उज्जैन के उन्हेल में इस्लामवादी “हिंदू बर्बाद होगा” के नारे लगा रहे हैं। वे हिंदुओं को निशाना बनाए बिना अपना त्यौहार भी नहीं मना सकते। जाहिल।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Islamists are raising “Hindu Barbad Hoga” slogans in Unhel, Ujjain.
They can’t even celebrate their festival without targeting Hindus.
Jahils. pic.twitter.com/noqloYewtX
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) April 2, 2025
Dr A K Pandey (Adv) (@dranand_king) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “ईद के दिन ये दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं।घटना ‘उन्हेल’ ( उज्जैन ) की है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
ईद के दिन ये दुवा मांग रहे हैं कि – “हिंदू बर्बाद होगा, इंशाअल्ला, इंशाअल्ला
और ये सब कोई चोरी छिपे नहीं बोला जा रहा है, बल्कि मंदिर के पास सड़क पर खड़े होकर बोल रहे हैं।घटना ‘उन्हेल’ ( उज्जैन ) की है। pic.twitter.com/NkveDPWAms
— Dr A K Pandey (Adv)🇮🇳✒️⚔️ (@dranand_king) April 2, 2025
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें नियो पॉलिटिको नाम की एक वेबसाइट पर इस वीडियो के बारे में खबर देखने को मिला। इस खबर को 12 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया था। इस खबर में बताया गया था कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान इजराइल के खिलाफ नारेबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ‘इजराइल तू बर्बाद होगा, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह’, के नारे लगाते हुए नजर आ रहें हैं।
इस खबर से जानकारी लेने के बाद हमने इसके कीवर्ड का इस्तेमाल करके इससे जुड़ी कई और खबरों को खोजने की कोशिश की। यहां हमें उज्जैन संचार नाम के एक फेसबुक चैनल पर यह वीडियो 12 अप्रैल 2024 को पोस्ट मिला। वीडियो के साथ लिखा गया था “उज्जैन में इजराइल के खिलाफ नारेबाजी का VIDEO,इजराइल तू बर्बाद होगा’ के लगे नारे, एसपी ने दिए जांच के आदेश.. उज्जैन में इजराइल के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग ‘इजराइल तू बर्बाद होगा’ नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा- कुछ गलत हुआ है, तो केस दर्ज किया जाएगा। ये वीडियो उन्हेल का गुरुवार का बताया जा रहा है। ईद की नमाज के बाद लोग एक जगह इकट्ठा हुए। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पहले हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद ‘इजराइल तू बर्बाद होगा, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह’, ‘इजराइल के हुक्मरानों में आग लगा दो, आग लगा दो’ जैसे नारे भी सुनाई दिए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना के दो वीडियो मिले हैं। जांच के लिए एएसपी नितेश भार्गव को भेजा है। वीडियो की आवाज को दिखवा रहे हैं।”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।