{“_id”:”67c597f8ca42fd88b608ba51″,”slug”:”picture-of-preity-zinta-and-glenn-maxwell-attending-maha-kumbh-together-is-created-by-ai-2025-03-03″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: एआई से बनी है प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल के एक साथ महाकुंभ में शामिल होने की तस्वीर, जानें सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में वो दोनों सफेद रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर महाकुंभ के दौरान की है। जहां अभिनेत्री प्रीति जिंटा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल साथ में पहुंचे थे।
मनीष राणा नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा की सुंदर तस्वीर” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Manish_jatt_rana315 नाम के एक थ्रेड यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा की सुंदर तस्वीर” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले प्रीति जिंटा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। यहां हमें उनके महाकुंभ घूमने के कई वीडियो मिले। इस पोस्ट में प्रीति ने बताया कि वो अपनी मां और भाई के साथ कुंभ में पहुंची थीं। प्रीति और मैक्सवेल दोनों में से किसी के अकाउंट पर वायरल हो रही तस्वीर मौजूद नहीं थी।
मैक्सवेल के सोशल मीडिया अकाउंट पर कहीं से ये नहीं दिख रहा था कि वे महाकुंभ पहुंचे थे। न ही इससे जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट मौजूद है।
जांच में आगे बढ़ते हुए हमने तस्वीर को ध्यान से देखा तो इसमें कुछ विसंगतियां दिखाई दी। तस्वीर में प्रीति के हाथों की अंगुलियां अधूरी नजर आ रही थीं। यहां से हमें तस्वीर के एआई से बने होने का आभास हुआ। इसके बाद हमने हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके तस्वीर का विश्लेषण किया, जो AI द्वारा उत्पन्न दृश्यों का पता लगाने का उपकरण है। हाइव से पता चला कि तस्वीर में AI द्वारा उत्पन्न या डीपफेक सामग्री होने की 95.7% संभावना है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तस्वीर एआई के द्वारा बनाई गई है।
Spread the love ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ यूट्यूब शो विवाद के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना की एक तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) का पटका पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे है कि […]
Spread the love Hindi News Business Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, ICICI Bank नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक कल की बड़ी खबर ICICI बैंक से जुड़ी रही। मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 3 […]
Spread the love मुंबई19 मिनट पहले कॉपी लिंक IPO के तहत टाटा कैपिटल 2.3 करोड़ नए शेयर भी जारी करेगी। टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड […]