Fact Check: एआई से बनी है प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल के एक साथ महाकुंभ में शामिल होने की तस्वीर, जानें सच
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: एआई से बनी है प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल के एक साथ महाकुंभ में शामिल होने की तस्वीर, जानें सच

Spread the love


picture of Preity Zinta and Glenn Maxwell attending Maha Kumbh together is created by AI

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में वो दोनों सफेद रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर महाकुंभ के दौरान की है। जहां अभिनेत्री प्रीति जिंटा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल साथ में पहुंचे थे। 

मनीष राणा नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा की सुंदर तस्वीर” (पोस्ट का आर्काइव लिंक

Manish_jatt_rana315 नाम के एक थ्रेड यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति जिंटा की सुंदर तस्वीर” (पोस्ट का आर्काइव लिंक

 

View on Threads

पड़ताल 

इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले प्रीति जिंटा के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। यहां हमें उनके महाकुंभ घूमने के कई वीडियो मिले। इस पोस्ट में प्रीति ने बताया कि वो अपनी मां और भाई के साथ कुंभ में पहुंची थीं। प्रीति और मैक्सवेल दोनों में से किसी के अकाउंट पर वायरल हो रही तस्वीर मौजूद नहीं थी। 

मैक्सवेल के सोशल मीडिया अकाउंट पर कहीं से ये नहीं दिख रहा था कि वे महाकुंभ पहुंचे थे। न ही इससे जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट मौजूद है। 

जांच में आगे बढ़ते हुए हमने तस्वीर को ध्यान से देखा तो इसमें कुछ विसंगतियां दिखाई दी। तस्वीर में प्रीति के हाथों की अंगुलियां अधूरी नजर आ रही थीं। यहां से हमें तस्वीर के एआई से बने होने का आभास हुआ। इसके बाद हमने हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके तस्वीर का विश्लेषण किया, जो AI द्वारा उत्पन्न दृश्यों का पता लगाने का उपकरण है। हाइव से पता चला कि तस्वीर में AI द्वारा उत्पन्न या डीपफेक सामग्री होने की 95.7% संभावना है।

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तस्वीर एआई के द्वारा बनाई गई है। 

 





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *