सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनाक्षी सिन्हा और करीना कपूर की हिजाब पहने तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।
क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि रमजान के मौके पर सोनाक्षी और करीना कपूर हिजाब में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करके दोनों अभिनेत्रियों पर तंज किया जा रहा है।
शत्रुघ्न सिन्हा (@SHATRUGHANAITC) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “बेटियां तहज़ीब में प्यारी लगती है, क्यों दोस्तो ? रमजान मुबारक” (पोस्ट का आर्काइव)
बेटियाँ तहज़ीब में प्यारी लगती है, क्यों दोस्तो ?
रमज़ान मुबारक pic.twitter.com/6jCb8kBXAQ
— ShatruGhan Sinha 🇮🇳 (@SHATRUGHANAITC) March 24, 2025
घर-घर मोदी नाम के एक फेसबुक अकाउंट से तस्वीर को शेयर करके लिखा गया “रमज़ान का नूर” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले हमने इस तस्वीरों की गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें करीना या सोनाक्षी के इंस्टाग्राम पर इस तरह का कोई पोस्ट देखने को नहीं मिली।
आगे हमने शत्रुघ्न सिन्हा के सभी ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को खोजने की कोशिश की यहां भी हमें इस तरह की कोई भी तस्वीर देखने को नहीं मिली।
इन तस्वीरों में दिख रहे कमेंट देखने से हमें इस तस्वीर में कुछ शक हुआ। इसके बाद हमने तस्वीर की जांच हाइव एप पर की। ये एक टूल है जिससे एआई के द्वारा बनाई गई फोटो का पता लगा सकते हैं। इस टूल ने वायरल हो रही तस्वीरे का एआई से बने होने की 99.4% संभावना जताई।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तस्वीर एआई के माध्यम से बनाकर झूठ फैलाया जा रहा है।