सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला खुलेआम एक युवक को थप्पड़ मार रही है और युवक माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को कानपुर का बताकर शेयर किया गया है और दावा है कि जिस युवक की पिटाई हो रही है वह हिंदू समुदाय से है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से है। कानपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दावा :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूसुफ खान नाम के एक यूजर ने सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“बुर्का दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला डीएनए जाग गया, खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
कई अन्य यूजर्स इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ बताकर शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।
पड़ताल :
वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कविश अजीज नामक यूजर के अकाउंट पर यह वीडियो मिला। उन्होंने बताया कि मामला कानपुर के बेकनगंज का है, जहां एक मनचला प्रतिदिन लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। पोस्ट का लिंक यहां देखें।
जांच के दौरान, डेस्क को इसी पोस्ट पर कानपुर पुलिस की एक टिप्पणी मिली, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो में महिला जिस शख्स को थप्पड़ मार रही है, वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है और उसका नाम अदनान है।
कानपुर पुलिस ने लिखा, “प्रकरण दिनांक 25.02.2025 का है, स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अदनान पुत्र स्व0 अब्दुल माबूद नि0 थाना बजरिया ज्ञात हुआ है, आरोपी के परिजनों से बात की गई जिनके द्वारा बताया गया कि अदनान की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, उपचार चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर, जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।” पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
सांप्रदायिक दावे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज की ओर से भी एक वीडियो संदेश जारी किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है, इलाज चल रहा है। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।
जांच के दौरान डेस्क को एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के बेकनगंज इलाके में मुस्लिम मार्केट में एक युवक महिलाओं को बुरी तरह से छू रहा था। इस दौरान एक महिला ने युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक माफी मांगने लगा।
रिपोर्ट में सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार के हवाले से बताया गया कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और वह मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें।
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला से छेड़छाड़ करने वाला युवक मुस्लिम समुदाय से है। कानपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है कि आरोपी युवक का नाम अदनान है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)