प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जिना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रोनाल्डो एक सफेद पोशाक और उनकी पत्नी हिजाब पहने हुए नजर आ रही हैं।
क्या है दावा
इस तस्वीर को रमजान से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो और उनकी पत्नी जॉर्जिना ने रमजान के शुरू होने पर बधाई दी है।
TamadonNews (@tamadontv) नाम के एक एक्स अकाउंट ने लिखा “सोशल मीडिया पर रोनाल्डो की पत्नी की हिजाब पहने तस्वीर का व्यापक प्रसार प्रसिद्ध फुटबॉलर रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जिना ने हिजाब पहनकर मुसलमानों को रमजान की बधाई दी।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
The widespread circulation of Ronaldo’s wife’s hijab-clad image on social media
Georgina, the wife of famous footballer #Ronaldo, congratulated #Muslims on the arrival of Ramadan by wearing a hijab… pic.twitter.com/QQkJQIASEL
— TamadonNews (@tamadontv) March 3, 2025
असरा नाज़ (@Asra_naazz) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “माशाल्लाह रोनाल्डो की पत्नी जॉर्जिना ने कहा कि रमजान का महीना मुसलमानों के लिए फर्ज है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Mashaallah
Ronaldo’s wife became fascinated
Georgina said that the month of Ramadan is obligatory for Muslims.#RamadanMubarak #RamadanKareem #Ronaldo pic.twitter.com/6GhCMAFhTq
— Asra Naaz (@Asra_naazz) March 3, 2025
नोरा13 (@fatima13110) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “रोनाल्डो की साधारण इफ्तार टेबल पर उनकी पत्नी हिजाब पहने हुए हैं (बेईमान अधिकारी पर थूकते हुए) जो हिजाब पहनते ही प्रबुद्ध हो जाती हैं और अपनी आँखें बंद कर लेती हैं।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
سفره ی افطار ساده ی رونالدو همسر با حجابش
(تف به مسئول بی غیرت )که سر حجاب روشن فکر میشه و چشماشومیبنده
#رمضان_كريم #الاتحاد_الأخدود#كريستيانو_رونالدو pic.twitter.com/2RoPU94bN6
— nora313
(@fatima313110) March 3, 2025
पड़ताल
इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले रोनाल्डो के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की यहां हमें इस तरह की कोई तस्वीर देखने को नहीं मिली। रोनाल्डो ने अपनी पत्नी के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं लेकिन वायरल तस्वीर जैसी कोई फोटो मौजूद नहीं थी।
जॉर्जिना रोड्रिग्ज़ का इंस्टाग्राम अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने पर भी हमें यह तस्वीर देखने को नहीं मिली।
अपनी जांच में आगे बढ़ने पर हमें वायरल तस्वीर में रोनाल्डो की गर्दन पर एक टैटू नजर आया। लेकिन उनके सोशल मीडिया पर जितनी भी तस्वीरें है उसमें ये टैटू मौजूद नहीं है। यहां से हमें इस तस्वीर पर और ज्यादा संदेश होने लगा। इसके बाद हमने हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके तस्वीर का विश्लेषण किया, जो AI द्वारा उत्पन्न दृश्यों का पता लगाने का उपकरण है। हाइव से पता चला कि तस्वीर में AI द्वारा उत्पन्न या डीपफेक सामग्री होने की 96.5% संभावना है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि तस्वीर को एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया है।