आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है।
लगभग 15 सेकंड के इस वीडियो में केजरीवाल भाषण देते हुए कह रहे हैं कि “अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है…है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है…है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं…है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है…है कि नहीं है?”
क्या है दावा
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही सरकार की नाकामियां गिना रहे हैं।
आपको बताते चलें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
फेसबुक पर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए इस अधूरे वीडियो को शेयर किया है।
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वहीं एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए आप नेता आतिशी पर निशाना साधा।
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यह भी पढ़ें -VIDEO: संविधान पर अरविंद केजरीवाल का अधूरा बयान गलत दावे से वायरल
फैक्ट चेक
संबंधित कीवर्ड्स की मदद से आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बूम को मूल वीडियो मिला। इसके डिस्क्रिप्शन में इसे विश्वास नगर की जनसभा का बताया गया था।
लगभग 29 मिनट के इस वीडियो में 25 मिनट 10 सेकंड पर केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं, “मैं आपलोगों से हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं। पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई। पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीटें हमको मिली। आठ सीटों पे गलती हो गई. विश्वास नगर से भी गलती हो गई। आपने विश्वास नगर में उनकी पार्टी (बीजेपी) का एमएलए बना दिया। मैं उसकी दाद देता हूं. दस साल उसने (बीजेपी विधायक) खूब लड़ाई करी हमारे साथ. काम एक नहीं करा।”
वह आगे कहते हैं, “गलत तो नहीं कह रहा। अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है…है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है…है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं…है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है…है कि नहीं है?”
इसके बाद केजरीवाल कहते हैं, “इसको (बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को) मैंने इतना कहा… कि सीसीटीवी कैमरे लगवा ले, मोहल्ला क्लिनिक बनवा ले। हम पानी देने को तैयार थे। पानी नहीं लिया इसने. तो आप सोच लेना, अगर अगले पांच साल लड़ाई-झगड़ा चाहिए तो उसको वोट दे देना।”
आगे केजरीवाल मंच पर खड़े आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “अगर आपको काम करवाना है तो इसे वोट दे देना।”
20 जनवरी को केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार दीपक सिंगला के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा वहां से विधायक हैं और इसबार भी बीजेपी की तरफ से वह विश्वास नगर के उम्मीदवार हैं।
असल में जनसभा में केजरीवाल ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए उनके क्षेत्र की तमाम समस्याएं गिनवा रहे थे और दावा कर रहे थे कि इन 10 सालों में उन्होंने विश्वास नगर में कोई काम नहीं किया है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक एक्स पर भी इस जनसभा का वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है।
कई न्यूज आउटलेट्स ने भी विश्वास नगर की इस जनसभा से संबंधित खबरें प्रकाशित की थीं। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में केजरीवाल का यह बयान भी मौजूद है।
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)