Fact Check: झाड़ू की तीलियां हवा में उड़ाते हुए पंजाब का वीडियो दिल्ली चुनाव से जोड़ हो रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: झाड़ू की तीलियां हवा में उड़ाते हुए पंजाब का वीडियो दिल्ली चुनाव से जोड़ हो रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि  झाड़ू की तीलियां हवा में उछालते हुए नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद पंजाब में जश्न मनाया जा रहा है। झाड़ू की तीलियां हवा में उछालकर जश्न मनाया जा रहा है। 

अजय हिंदू नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “लगता है लोग खुजलीवाल के तेरहवीं करके ही दम लेंगे ,दिल्ली में जीत के बाद पंजाब में भी झाड़ू की तिली उड़ने लगी है..” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

विकास मिश्रा (मै हूँ मोदी का परिवार) (@BJPVikasMishra) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “दिल्ली की हार के बाद …पंजाब में भी झाड़ू के तीले उड़ने लगे” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

 

इस तरह के कई और दावे आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें 21 दिसंबर 2024 में शेयर ये वीडियो एक फेसबुक अकाउंट पर देखने को मिला। इस वीडियो के साथ पंजाबी में एक कैप्शन लिखा था। इस कैप्शन का हिंदी अनुवाद करके हम आपको बता रहे हैं। कैप्शन में लिखा था “वरुण शर्मा की जीत के उपलक्ष्य में पहरा कार्यकर्ताओं ने बिखेरी झाड़ू”

इस वीडियो के बारे में और अधिक सर्च करने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां से हमें पता चला कि 22 दिसंबर 2024 को पंजाब में पांच नगर निगम, 44 नगर परिषद व नगर पंचायतों के नतीजे घोषित कर दिए गए। आप ने जालंधर, लुधियाना और पटियाला में जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को फगवाड़ा और अमृतसर में जीत मिली थी।

आगे हमने राज्य चुनाव आयोग, पंजाब की वेबसाइट देखी। यहां हमें गुरदासपुर वार्ड 16 में आप की तरफ से हरदीप सिंह बेदी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरुण शर्मा के नामांकन देखने को मिले। 

हमें फेसबुक पर एक 21 दिसंबर 2024 को एक लाइवस्ट्रीम वीडियो में वायरल वीडियो देखने को मिला। वीडियो को बरिंदर पाहरा नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर ‘गुरदासपुर में कांग्रेस की जीत’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो दिसंबर 2024 का है जिसे दिल्ली चुनावों से जोड़कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *