{“_id”:”67b9527d8c093672e1021793″,”slug”:”free-travel-for-women-in-dtc-buses-has-not-been-stopped-fake-claim-shared-2025-02-22″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact check: डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा बंद होने का दावा फर्जी, पड़ताल में जानें इसका सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
20 फरवरी को शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उनके शपथ लेने से पहले इंटरनेट यूजर्स एक पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में महिलाओं को जो फ्री बस सेवा मिलती थी वो अब बंद हो गई है।
Trending Videos
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा गलत साबित हुआ। दिल्ली के परिवहन मंत्री पकंज कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली में महिलाओं के लिए जारी फ्री बस सेवा चालू रहेगी। आने वाले समय में महिलाओं को और भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
दावा क्या है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 15 फरवरी 2025 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ बधाई रुकनी नही चाहिए दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री DTC बस सेवा बंद। पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
वहीं, एक अन्य यूजर ने 15 फरवरी 2025 को समान दावे के साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से ओपन सर्च किया लेकिन पीटीआई को इससे संबंधित कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल की अगली कड़ी में DTC की आधिकारिक वेबसाइट को सर्च किया, लेकिन हमें वहां भी महिलाओं के लिए DTC बस में फ्री सफर के बंद होने का कोई भी नोटिफेकशन नहीं मिला। वेबसाइट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल जारी रखते हुए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने डीटीसी के पीआरओ नवनीत चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि महिलाएं पहले की तरह ही मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा रही हैं।
पड़ताल के अंत PTI ने दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह से बात की उन्होंने कहा कि महिलाओं को जो फ्री बस सेवा दी जा रही है वो पहले की ही तरह जारी है हम महीलाओं के लिए पहले से वचनबद्ध हैं, आने वाले समय में और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि महिलाओं के लिए फ्री DTC बस की सुविधा बंद नहीं की गई है। सोशल मीडिया यूजर्स फर्जी दावे को शेयर कर रहे हैं।
(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)
Spread the love मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज (22 जनवरी) से ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस […]
Spread the love Hindi News Business Quality Power Electrical Equipments IPO; Price Band, Review, Allotment Details Update मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 18 फरवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 21 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक […]
Spread the love {“_id”:”678f5551a8b8ee6f170a0817″,”slug”:”old-video-of-tejas-plane-crash-is-being-shared-as-recent-2025-01-21″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: प्लेन क्रैश के पुराने वीडियो को हालिया बताकर किया जा रहा है शेयर, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक लड़ाकू विमान क्रैश होता हुआ दिखाई दे रहा है। Trending Videos […]