चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम से एक पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। वायरल पोस्ट में लिखा है, “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे, वह व्यर्थ हो गए।” कई यूजर्स इस पोस्ट को सच मानकर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि रेखा गुप्ता ने भारतीय टीम की जीत के बाद केजरीवाल को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। वायरल पोस्ट पैरोडी अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे यूजर्स असली मानकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने 24 फरवरी को वायरल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
फेसबुक पेज ‘बेबाक जन की आवाज’ ने भी वायरल स्क्रीनशॉट को समान दावे के साथ शेयर किया। यूजर ने लिखा, “बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया ! क्या कहना चाहेगे?” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल :
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल @gupta_rekha की जांच की। इस हैंडल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय समेत भाजपा के कई नेता फॉलो करते हैं। इससे यह स्पष्ट है कि यह रेखा गुप्ता का आधिकारिक हैंडल है। हालांकि, यह अकाउंट अभी वेरिफाइड नहीं है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने उनके प्रोफाइल को स्कैन किया। हमें उनके अकाउंट पर वायरल पोस्ट जैसा कोई पोस्ट नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद रेखा गुप्ता ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “गौरवशाली जीत, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं। पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे। पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
जांच के अगले चरण में डेस्क ने वायरल पोस्ट के टेक्स्ट को ‘एक्स’ पर सर्च किया। ऐसा करने पर हमें यह पोस्ट @RekhaGuptaDelhi हैंडल से बनाए पैरोडी अकाउंट पर मिला। इस पोस्ट को अब तक 200k से अधिक बार देखा जा चुका है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पहली नजर में, यूजर की प्रोफाइल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की असली प्रोफाइल जैसी दिखती है। हालांकि, प्रोफाइल बायो को गौर से देखने पर पता चलता है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। इसके प्रोफाइल बायो में लिखा है, ‘किसी से संबद्ध नहीं | दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कमेंट्री पेज’। प्रोफाइल का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
जांच के अंत में डेस्क ने दोनों प्रोफाइल की तुलना की, जिसका स्क्रीनशॉट यहां देखें।
हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय टीम की जीत के बाद केजरीवाल को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। वायरल पोस्ट एक पैरोडी अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे यूजर्स असली मानकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा
दिल्ली की सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सच में ऐसी टिप्पणी की है।
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
निष्कर्ष
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय टीम की जीत के बाद केजरीवाल को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। वायरल पोस्ट एक पैरोडी अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे यूजर्स असली मानकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)