Fact Check: दिल्ली चुनाव के बाद केजरीवाल और आतिशी की तस्वीर पर कालिख पोतने का दावा भ्रामक, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: दिल्ली चुनाव के बाद केजरीवाल और आतिशी की तस्वीर पर कालिख पोतने का दावा भ्रामक, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


claim of blackening the photos of Kejriwal and Atishi after the Delhi results was announced is misleading

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियों में एक महिला बोर्ड पर केजरीवाल और आतिशी की तस्वीर पर कालिख लगाती हुई नजर आ रही है। 

Trending Videos

क्या है दावा? 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद एक महिला ने केजरीवाल और आतिशी के मुंह पर कालिख लगा दी। 

सुजीत स्वामी (@shibbu87) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “#ExitPoll कुछ इस तरह है दिल्ली एरिया ने अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाया है। यही रियल एक्जिट पोल है। दिल्ली निवासियों का गुस्सा चरम पर था।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

खुशबू राघव (@KhushbuRaghv) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “यह महिला किसी पार्टी की कार्यकर्ता नहीं है एकदम आम महिला है, आतिशी और केजरीवाल के पोस्टर पर कालिख पोता चप्पल मारा” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

वैशाली पोद्दार (@PoddarVaishali) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और आतिशी के चेहरे पर कालिख पोतकर साफ संदेश दे दिया—भ्रष्टाचार और ढोंग की राजनीति अब नहीं चलेगी! जनता का गुस्सा इस बार वोट में बदलकर आम आदमी पार्टी का सफाया करेगा। ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि चुनावी नतीजों की झलक है!” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता के एक्स अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा गया था “दिल्ली की जनता ने AAP सरकार पर बहुत भरोसा किया। उन्हें पूर्ण बहुमत दिया। लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? नरक जैसी जिंदगी। श्री निवास पुरी वार्ड की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा पिछले 15 दिनों से उनके घरों में सीवर का पानी घुसा हुआ है और उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है!” यहां से ये बात साफ हो गई कि वीडियो फरवरी 2024 का है। 

भाजपा दिल्ली के एक्स अकाउंट पर भी हमें यह पोस्ट 28 फरवरी 2024 को मिली। इस वीडियो को पोस्ट करके लिखा गया था “श्री निवासपुरी वार्ड की महिलाओं का फूटा गुस्सा केजरीवाल और आतिशी के चेहरे पर पोती कालिख व चप्पल/ डंडे से की पिटाई ! आतिशी जी, जनता ने आपको दिन-रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ बोलने के लिए नहीं चुना है, ज़मीन पर जाइए देखिए आम जनता, नरकीय जीवन जीने के लिये मजबूर है…पिछले 15 दिन से सीवर का गंदा व बदबूदार पानी उनके घरों में घुसा है, और आप जनता की सैकड़ों शिकायत पर भी वहां नहीं गईं। केजरीवाल जी, क्या यही है AAP का लन्दन?”

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो 11 महीने पुराना है। हाल की चुनावों से जोड़कर इस वीडियो को भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *