सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल है, जिसमें वह एक समुदाय विशेष का सामूहिक बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह नागपुर का वीडियो है और वहां हिंदू समुदाय ने मुस्लिमों के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया है।
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो 9 मार्च 2025 की रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई रोहित गुर्जर नाम के एक शख्स की हत्या से संबंधित है। हत्या से आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने 23 मार्च 2025 को महापंचायत बुलाए जाने की घोषणा की है।
क्या है दावा
गौरतलब है कि 17 मार्च 2025 को महाराष्ट्र के नागपुर में 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा एक प्रदर्शन किया गया इसी दौरान शहर के गणेशपेठ और आसपास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इसी संदर्भ में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नागपुर के हिंदुओं का कड़ा निर्णय लिया है। हिंदू जागा है, तो अब इनका खेल खत्म।’
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नागपुर में बहिष्कार शुरू, अब हिंदू जाग चुका है। जब-जब भीड़ के दम पर डराने की कोशिश हुई, जब-जब हिंदुओं की सहिष्णुता को कमजोरी समझा गया, तब-तब इतिहास ने सिखाया है कि हिंदू चुप नहीं बैठता।’
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो दिल्ली के गाजीपुर का
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो दिल्ली के गाजीपुर में रोहित गुर्जर की हत्या से आक्रोशित उनके परिजनों और समाज के लोगों द्वारा 23 मार्च को महापंचायत बुलाए जाने की घोषणा का है।
हमें वायरल वीडियो से संंबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर फेसबुक पर संजीव भाटी नाम के एक यूजर द्वारा 16 मार्च 2025 को लाइव रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो मिला।
वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया, ‘9 मार्च 2025 को दिल्ली में हुई रोहित गुर्जर की हत्या जो कि गाजीपुर डेयरी फार्म में रहने वाले जिहादियों ने की थी जिसमें अभी तक भी पुलिस का ढीला रवैया है और 4 मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कृपया मेरे सभी 36 बिरादरी के लोग मेरे भाई रोहित को न्याय दिलाने के लिए रविवार 23 मार्च को 12 बजे गाजीपुर गांव आएं।
रोहित गुर्जर हत्याकांड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पूर्वी जिले के गाजीपुर इलाके में 9 मार्च 2025 की देर रात रोहित गुर्जर (उर्फ रोहित चावड़ा) नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि एक कार में सवार 4-5 हमलावरों ने एनएच-24 पर फूल मंडी के पास रोहित को रोककर उस पर गोलियां चलाई थीं। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अमर उजाला की रिपोर्ट में डीसीपी ईस्ट दिल्ली अभिषेक धानिया के हवाले से बताया गया कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि रुपयों की लेन-देन की वजह से रोहित को गोली मारी गई।
बूम को स्थानीय रिपोर्टर और दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “इस मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।” नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में अभिषेक धानिया के हवाले से बताया गया, “हमें एक और आरोपी पर शक है जो यूपी पुलिस में है। गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि मामले में उसकी भूमिका थी या नहीं”।
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)