सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण का एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें वो अपने सिर पर टोपी पहनकर बिरयानी खाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस रमजान में पवन कल्याण इफ्तार पार्टी कर रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी पाया गया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 6 साल पुराना यानी 2019 का है। दरअसल, यह वीडियो आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण गुंटूर ईस्ट विधानसभा सीट से जनसेना प्रत्याशी शेख जिया उर रहमान के घर पहुंचे थे।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 9 मार्च को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “भक्तो के सनातन धर्म के पालनहार नये रुप में नये अब्बा पवन कल्याण जी, टोपी में मुस्लिम भाईयों के रमज़ान में इफ्तार के व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते हुए, सनातन जागरूकता हेतु रीट्वीट रुकनी नहीं चाहिए ” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्स पर 9 मार्च 2025 को फेसबुक पर वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,“भक्तो के नये अब्बा पवन कल्याण जी, टोपी में मुस्लिम व्यंजन का लुत्फ उठाते हुए ये वीडियो देख कर संघीयो के पिछवाड़े में मिर्ची लगने वाली है इसलिए रीट्वीट रुकना नहीं चाहिए” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया। जांच में हमें 26 मार्च 2019 को Mango News नाम एक यूट्यूब चैनल पर पब्लिश यही वीडियो मिला। Mango News ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया, “पवन कल्याण ने गुंटूर में जनसेना विधायक प्रत्याशी के घर पर बिरयानी खाई। चुनाव प्रचार के तहत वे गुंटूर जिले में थे और गुंटूर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान में शामिल हुए।” वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल के अगले क्रम में हमें पवन कल्याण की पार्टी के जनसेना के ऑफिशियल फेसबुक पर 25 मार्च 2019 की एक पोस्ट मिली, यहां वायरल विजुअल मौजूद था। पोस्ट में लिखा है, “गुंटूर जिले के दौरे के हिस्से के रूप में, जनसेना अध्यक्ष श्री पवन कल्याण गरु गुंटूर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से जनसेना उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले श्री शेख जिया उर रहमान के घर गए।” पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें ‘Hans India ‘की वेबसाइट पर 25 मार्च 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, यहां भी वायरल विजुअल मौजूद था। ‘Hans India’ की रिपोर्ट के अनुसार, “2019 के चुनाव प्रचार के तहत जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने सोमवार को गुंटूर जिले का दौरा किया। इस दौरान वे गुंटूर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान में शामिल हुए। प्रचार के दौरान उन्होंने जनसेना विधायक प्रत्याशी शेख जिया उर रहमान के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की।
इस मौके पर रहमान की मां ने कुरान का पाठ किया, जिसे पवन कल्याण ने गहरी रुचि के साथ सुना। उनके आगमन पर विशेष भोज का आयोजन किया गया, जहां पवन कल्याण ने रहमान के परिवार के सदस्यों और अन्य नेताओं के साथ जमीन पर बैठकर बिरयानी का आनंद लिया।” रिपोर्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 6 साल पुराना यानी 2019 का है। दरअसल, यह वीडियो आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है, जब जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण गुंटूर ईस्ट विधानसभा सीट से जनसेना प्रत्याशी शेख जिया उर रहमान के घर पहुंचे थे।
(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)