सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का एक व्यक्ति अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। इस वीडियो को संभल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो संभल का है। संभल में हाल ही में हिंसा हुई है। यूजर्स इस वीडियो को संभल से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।
फलाने भाऊ (@falane_0) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा “हमने कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है लेकिन संभल फाइल लाइव देख रहे है , संभल में लोगों के घरों पर लगे cctv कैमरे को देख जा सकता है पुलिस वाले कैसे तोड़ रहे है। संभल के सभी पुलिस और अधिकारियों का फोन जांच हो पता चल जाएगा कि #दंगा किसने और क्यों करवाया है।” (पोस्ट को ज्यों का त्यों लिखा गया है।) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
तौहीद खान (@1314Tauheed) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आप खुद देख ले कैसे सम्भल की पुलिस अपना दहशत छुपाने के लिए कैमरे तोड़ रही है इन पुलिस वालों पर कार्रवाई की जगह प्रमोशन और पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।” (पोस्ट को ज्यों का त्यों लिखा गया है।) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इन पोस्ट के साथ बताया गया था कि ये वीडियो 2020 में दिल्ली में हुए हिंसा के दौरान का है। यहां पुलिस ने कैमरों को नष्ट कर दिया था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो 2020 से सोशल मीडिया पर मौजूद है। संभल हिंसा से वीडियो का कोई संबंध नहीं है।