Fact Check: पुलिस का सीसीटीवी तोड़ते हुए पुराना वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर वायरल, पड़ताल में जानें सच
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: पुलिस का सीसीटीवी तोड़ते हुए पुराना वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर वायरल, पड़ताल में जानें सच

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का एक व्यक्ति अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। इस वीडियो को संभल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो संभल का है। संभल में हाल ही में हिंसा हुई है। यूजर्स इस वीडियो को संभल से जोड़कर शेयर कर रहे हैं। 

 शाहआलम.सिद्दीकी नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो इंस्टाग्राम पर संभल हिंसा सो जोड़कर शेयर किया है। (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

 फलाने भाऊ (@falane_0) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा “हमने कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है लेकिन संभल फाइल लाइव देख रहे है , संभल में लोगों के घरों पर लगे cctv कैमरे को देख जा सकता है पुलिस वाले कैसे तोड़ रहे है। संभल के सभी पुलिस और अधिकारियों का फोन जांच हो पता चल जाएगा कि #दंगा किसने और क्यों करवाया है।” (पोस्ट को ज्यों का त्यों लिखा गया है।) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

हमने कश्मीर फाइल्स नहीं देखी है लेकिन संभल फाइल लाइव देख रहे है , संभल में लोगों के घरों पर लगे cctv कैमरे को देख जा सकता है पुलिस वाले कैसे तोड़ रहे है ।।

संभल के सभी पुलिस और अधिकारियों का फोन जांच हो पता चल जाएगा कि #दंगा किसने और क्यूं करवाया है ।।

तौहीद खान (@1314Tauheed) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “आप खुद देख ले कैसे सम्भल की पुलिस अपना दहशत छुपाने के लिए कैमरे तोड़ रही है इन पुलिस वालों पर कार्रवाई की जगह प्रमोशन और पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।” (पोस्ट को ज्यों का त्यों लिखा गया है।) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

आप खुद देख ले कैसे सम्भल की पुलिस अपना दहशत छुपाने के लिए कैमरे तोड़ रही है इन पुलिस वालों पर कार्यवाई की जगह प्रमोशन और पुरस्कार से नवाजा जा रहा है #Sambhal #sambhalmosque pic.twitter.com/l0fHKhZRGj

पड़ताल 

वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें पता चला कि इस वीडियो को कई लोगों ने 2020 में शेयर किया था। उस समय के एक्स पोस्ट आप यहां, यहां और यहां देख सकते है। 

इन पोस्ट के साथ बताया गया था कि ये वीडियो 2020 में दिल्ली में हुए हिंसा के दौरान का है। यहां पुलिस ने कैमरों को नष्ट कर दिया था। 

आगे पड़ताल करने पर हमें द क्विंट की एक खबर मिली जिसे 26 फरवरी 2020 में प्रकाशित किया गया था। खबर में बताया गया था कि एक वीडियो क्लिप में दिल्ली पुलिस के जवान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खुरेजी विरोध प्रदर्शन के पास एक सीसीटीवी कैमरा तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। 26 फरवरी को खुरेजी में चल रहे विरोध प्रदर्शन को पुलिस ने खाली करा दिया था।

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो 2020 से सोशल मीडिया पर मौजूद है। संभल हिंसा से वीडियो का कोई संबंध नहीं है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *