{“_id”:”6761343d9488be061001f8a8″,”slug”:”prime-minister-narendra-modi-did-not-meet-george-soros-2024-12-17″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं की कारोबारी जॉर्ज सोरोस से मुलाकात, भ्रामक दावा किया जा रहा शेयर”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी किसी के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस से मिल रहे हैं। इस फोटो के साथ प्रधानमंत्री पर तंज भी कसा जा रहा है।
आपको बता दें अमेरिकी व्यवसायी और इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस का नाम भारतीय राजनीति में काफी सुनाई देता है। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होने भारत के खिलाफ काम करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ का सहारा लिय़ा है। जॉर्ज सोरोस पर ये आरोप भी लगते हैं कि वो अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करके अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं।
आचार्य कन्फ़्यूशियस (@AchryConfucious) नाम के एक एक्स यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करके लिखा “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी!” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी!
संजीव सिंह नाम के एक फेसबुक यूजर ने फोटो पोस्ट करने लिखा “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यंत्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ द हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी…” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें ये तस्वीर कई मीडिया वेबसाइट और प्रधानमंत्री द्वारा एक्स पर पोस्ट भी किया गया हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (@narendramodi) ने अपने एक्स अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करके लिखा “डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में अग्रणी योगदान दिया है।” इस तस्वीर को पांच वर्ष पहले 2019 में पोस्ट किया गया था।
इसके बाद हमें तस्वीर से जुड़ी एक खबर एनडीटीवी पर भी देखने को मिली। इस खबर में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड से मुलाकात की, जो जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए थे।
प्रधानमंत्री ने अमेरिका के पूर्व विदेश सचिव हेनरी किसिंजर, कोंडोलीजा राइस और अमेरिका के पूर्व रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स सहित यात्रा पर आए नेताओं के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया।”
हालांकि हेनरी किसिंजर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जॉर्ज सोरॉस से मिलने का दावा भ्रामक है।
Spread the love बांग्लादेश की राजधानी ढाका में डॉ. महबूब उर रहमान मुल्ला कॉलेज के बाहर एक युवक को लाठी डंडों से मारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। क्या है दावा
यूजर्स इसे शेयर करते हुए सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि ढाका के मुजीबुर रहमान कॉलेज में हिंदू छात्रों […]
Spread the love मुंबई1 घंटे पहले कॉपी लिंक फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने अपने आउट-ऑफ-होम वर्टिकल, डाइनआउट के तहत ‘सीन्स (Scenes)’ सर्विस लॉन्च की है। इससे आप अपकमिंग इवेंट्स के टिकट बुक कर सकेंगे। स्टॉक मार्केट में हाल ही में लिस्ट होने के बाद स्विगी ने इवेंट और टिकटिंग कारोबार को बढ़ावा देने के लिए […]
Spread the love Hindi News Business Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, India GDP Growth नई दिल्ली23 घंटे पहले कॉपी लिंक कल की बड़ी खबर GDP से जुड़ी रही। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ […]