Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इमरान खान के साथ खाना खाने का दावा फर्जी, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इमरान खान के साथ खाना खाने का दावा फर्जी, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा  

इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इमरान खान के साथ मुलाकात की और खाना भी खाया। यूजर इस फोटो से मोदी और भाजपा समर्थकों पर निशाना साथ रहे है। 

अमन अग्रवाल नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करके लिखा “अंध भक्तों तुम्हारे बाप का कारनामा देख लो अब ये मत बोलना की ये भी नेहरू की साजिश है जो मोदी को जबरदस्ती वहाँ बैठा आया है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

अमन कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “कोई नाम भी ले ले तो गुनहगार कोई वहां जाकर पकोड़े छान आया।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

इसी तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वायरल हो रही फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें इस एक द क्विंट की एक रिपोर्ट मिली जिसमें ये दावा वायरल हो रहा है। आपको बता दें यह रिपोर्ट 2019 की थी। इस रिपोर्ट में तस्वीर को फर्जी बताया गया था। 

रिवर्स इमेज में हमें पाकिस्तानी टीवी चैनल दुनिया का एक वीडियो मिला जिसमें वायरल हो रही तस्वीर मौजूद थी। इस तस्वीर में इमरान खान वायरल हो रही तस्वीर की जैसी जगह पर ही खाना खाते दिख रहे हैं। लेकिन उनके साथ में उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान भोजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया था “इमरान खान, रेहम ने फैसल वावदा के आवास पर सहरी खाई”

हमे द क्विंट पर भी इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर का लिंक मिला जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की वायरल हो ही तस्वीर मौजूद थी। ये फोटो तब की थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस फोटो को 2013 में प्रकाशित किया गया था। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान की अलग अलग फोटो को एडिट करके बनाया गया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *