{“_id”:”676509111acae9bb1f0f3d60″,”slug”:”speech-of-a-film-is-shared-as-the-real-voice-of-baba-saheb-ambedka-2024-12-20″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: फिल्म के भाषण को बाबा साहेब आंबेडकर की असली आवाज बताकर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में जानें सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आवाज साल 1931 में यूनाइटेड किंगडम (UK) के लंदन में हुए दूसरे गोलमेज सम्मेलन में डॉ. भीमराव आंबेडकर के भाषण की है।
(इसी तरह की पोस्ट के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं।)
सच क्या है ? यह आवाज मलयालम एक्टर ममूटी की है, जिन्होंने 2000 में आई डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की बायोपिक में डॉ. आंबेडकर का किरदार निभाया था।
द क्विंट ने सच का पता कैसे लगाया ?: द क्विंट ने गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जहां द क्विंट को वह असली वीडियो मिला, जहां से यह ऑडियो लिया गया है।
यह ऑडियो 2000 में आई डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की बायोपिक से लिया गया है और इसमें मलयालम अभिनेता ममूटी की आवाज है, जिन्होंने बायोपिक में डॉ. आंबेडकर का किरदार निभाया था।
1 घंटा 37 मिनट पर डॉ. आंबेडकर का किरदार अपना भाषण शुरू करता है, जिसे वायरल वीडियो में सुना जा सकता है।
द क्विंट को विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर “डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के लेखन और भाषण भाग II” के कलेक्शन में वायरल ऑडियो में इस्तेमाल किया गया पूरा भाषण भी मिला।
20 नवंबर 1930 को द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की पांचवीं बैठक में डॉ आंबेडकर ने निम्न वर्गों के लिए राजनीतिक शक्ति की आवश्यकता के बारे में बात की थी। पूरा भाषण पेज 529-535 पर देखा जा सकता है।
पूरा भाषण पृष्ठ 529-535 पर पाया जा सकता है।
(सोर्स: वेबसाइट/स्क्रीनशॉट)
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक बायोपिक का ऑडियो क्लिप इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यह डॉ. बीआर आंबेडकर के असली भाषण की रिकॉर्डिंग है।
(This story was originally published by The Quint as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)
Spread the love वॉशिंगटन42 मिनट पहले कॉपी लिंक इलॉन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेस कंपनी स्पेसएक्स के अलावा भी कई कंपनियों के मालिक हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, स्पेसएक्स के फाउंडर और टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं। […]
Spread the love मुंबई1 घंटे पहले कॉपी लिंक मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद 1,13,117 (1.13 लाख) करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप 47,837 करोड़ रुपए बढ़कर 9.58 लाख करोड़ […]
Spread the love नई दिल्ली54 मिनट पहले कॉपी लिंक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। मकसद पैन के इस्तेमाल को और सुरक्षित बनाना है। इसके जरिए ऑथेंटिकेशन आसान होगा। नए पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। […]