{“_id”:”6788ac904c40ef2bfa0a6e39″,”slug”:”muslim-youth-urinating-on-the-banner-of-maha-kumbh-is-misleading-2025-01-16″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: मुस्लिम युवक का महाकुंभ के बैनर पर पेशाब करने का दावा भ्रामक, पुलिस ने बताया सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर युवक को पीटते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। युवक लोगों के झुंड से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी उसे लगातार लोगों द्वारा पीटा जा रहा है।
Trending Videos
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि युवक मुस्लिम है और वो दीवार पर लगे महाकुंभ के बैनर और देवी देवताओं का तस्वीरों पर पेशाब कर रहा था। जिसके बाद लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वीडियो को यूजर रायबरेली उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं।
हम लोग We The People (@ajaychauhan41) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कट्टरपंथी युवक ने दीवार पर महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब किया, स्थानीय लोगों ने पकड़ा।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
रायबरेली, उत्तर प्रदेश:
कट्टरपंथी युवक ने दीवार पर महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब किया, स्थानीय लोगों ने पकड़ा। pic.twitter.com/0Oo9p67hW6
पत्रकार आदित्य बाजपेई (@adityabajpai005) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “रायबरेली: महाकुम्भ की लगी बैनर में पेशाब करना युवक को पड़ा महंगा, गैर समुदाय के युवक पर पेशाब करने का आरोप, आस पास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ा, दौड़ा दौड़ा कर की युवक की पिटाई, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
रायबरेली: महाकुम्भ की लगी बैनर में पेशाब करना युवक को पड़ा महंगा
इसी तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने मामले की जांच करने के लिए रायबरेली पुलिस का एक्स अकाउंट देखा। यहां हमें मामले से जुड़ा हुआ पुलिस का बयान देखने को मिला। पुलिस की तरफ से कहा गया था कि “महाकुंभ के बैनर पर गैर समुदाय के युवक ने किया टॉयलेट” के संबंध में जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद निवासी जनपद कन्नौज था जो साइकिल से घूम-घूम कर बाजार में फेरी करने का काम करता है। 10.01.2025 की रात को करीब 8:00 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास बैठा था। जिसे वहां उपस्थित कुछ लोगों ने खाना भी खिलाया। नशे की हालत में वहीं दीवार से 3-4 फीट दूरी पर पेशाब करने लगा। जिसका मौके पर कुछ लोगों द्वारा विरोध करते हुए गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे लेकिन युवक विनोद को पहचानने वाले वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा उसका बचाव किया गया और उसे मौके से भगा दिया गया। जांच में युवक का नाम विनोद फेरीवाला होने का पता चला है जो कन्नौज का रहने वाला बताया जा रहा है। जो नशे की हालत में कुम्भ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था। युवक को गैर समुदाय का बताया जाना पूर्णतया असत्य एवं निराधार है।”
Spread the love {“_id”:”679b197bb996432a1f0df01c”,”slug”:”actor-prakash-rajs-photo-of-taking-a-dip-in-a-river-shared-as-maha-kumbh-2025-01-30″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: AI से बनाई गई है अभिनेता प्रकाश राज की महाकुंभ में डुबकी लगाने की तस्वीर, पड़ताल में पढ़ें सच्चाई”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज की फोटो महाकुंभ में स्नान करने के दावे के साथ वायरल हो रही है। […]
Spread the love भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया, जिसमें एपल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri द्वारा AAP को एक्सपोज करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में सौरभ भारद्वाज को एक मंच पर एपल के वर्चुअल असिस्टेंट Siri से सवाल पूछते हुए […]
Spread the love Hindi News Business Ventive Hospitality, Senores Pharmaceuticals, Carraro India IPO Subscription Details मुंबई22 घंटे पहले कॉपी लिंक वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कैरारो इंडिया लिमिटेड के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिनों में वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी का IPO टोटल 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी […]