मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में मोहम्मद शमी सेमीफाइनल के दौरान रोजा न रख पाने के कारण माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रोजा न रखने के कारण शमी ने वीडियो बनाकर लोगों से माफी मांगी है।
Zamiransari558 नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में मो. शमी को बोलते हुए सुना जा सकता है “हां मैने उस दिन रोजा तोड़ था मुसलमान भाइयों और बहनों प्लीज मुझे गलत मत समझना। मैने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था। मुझे फोर्स किया गया था रोजा तोड़ने के लिए वरना वो लोग मेरा करियर बरबाद कर देता। मैं फिर से मेरा मुसलमान भाइयों और बहनों से माफी मांगता हूं” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
बिशराज रावत नाम के एक एक्स हैंडल से वीडियो को शेयर करके लिखा गया “मुस्लिम धर्म में रोज़ा पर हाल ही में हुए विवाद पर मो. शमी की प्रतिक्रिया” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा और सुना। यहां हमें मो. शमी के बोलने और आवाज में अंतर देखने को मिला। आवाज शमी को बोलने से मेल नहीं खा रही थी।
आगे हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यह वीडियो हमें सोशल मीडिया पर कई और जगह भी शेयर किया हुआ मिला। जिसका लिंक आप यहां, यहां देख सकते हैं।
आगे हमें वायरल वीडियो के जैसी पोशाक पहने शमी की एक तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली। इस तस्वीर को 11 अप्रैल 2024 को प्रकाशित की गई थी। इस तस्वीर के साथ शमी ने लिखा था “मेरे सभी प्यारे दोस्तों और परिवार को ईद मुबारक! यह खास दिन आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशी, प्यार और आशीर्वाद से भरा हो। इस खुशी के मौके पर आप सभी को शांति, खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं।
शमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें वायरल हो रहा वीडियो भी देखने को मिला। इस वीडियो में शमी लोगों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में शमी का आवाज को हटाकर एक नकली आवाज को डाला गया है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि मोय शमी के पुराने वीडियो को एडिट करके शेयर किया जा रहा है।