Fact Check: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के रोने का पुराना वीडियो हाल के विवाद से जोड़कर वायरल, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के रोने का पुराना वीडियो हाल के विवाद से जोड़कर वायरल, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें वे भावुक नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी वजह से पूरा काम बंद हो गया है। यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई उनकी विवादित टिप्पणी के बाद का है, जिसके कारण भारी विरोध के बाद उनका काम बंद होने की कगार पर आ गया है।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ है। जांच में पता चला कि यह वीडियो अप्रैल 2021 का है, जब इलाहाबादिया कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और इस वजह से उनकी टीम का काम ठप पड़ गया था। यूजर्स करीब चार साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा

सोशल मीडिया पर ‘उपदेश त्रिपाठी’ नाम के एक यूजर ने 12 फरवरी को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सभी की मेहनत रंग लाई..रणवीर इलाहबादिया को जनता न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है बल्कि इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अनफॉलो भी कर रहे है, नतीजा इसका अश्लीलता फैलाने की दुकान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।” पोस्ट लिंकआर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

सोशल मीडिया पर ‘Deepak Sharma’ नाम के एक यूजर ने लिखा, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया…” पोस्ट लिंकआर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया। इस दौरान पीटीआई को इंस्टाग्राम पर उनका हालिया वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी।

इंस्टाग्राम पर 10 फरवरी को शेयर किए गये इस वीडियो में इलाहाबादिया ने कहा, ‘‘कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से, मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।’’ 

हालांकि, इलाहाबादिया का यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से बिल्कुल अलग है।  पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।

जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह वीडियो रणवीर इलाहाबादिया ने 7 अप्रैल 2021 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।

वीडियो में रणवीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वीडियो में वह आगे कहते हैं कि उन्हें इसलिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उनकी वजह से सारे काम रुक गए हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उस समय उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट थे, जो दो हफ्तों के लिए रुक गए। पूरा वीडियो यहां क्लिक कर देखें।

रणवीर इलाहाबादिया और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। एनसीडब्ल्यू ने शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नोटिस भेजा है। इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र समेत देशभर में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक करके पढ़ें।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल हो रहा यह वीडियो अप्रैल 2021 का है, जब इलाहाबादिया कोरोना पॉजिटिव हो गये थे और इस वजह से उनकी टीम का काम ठप पड़ गया था। यूजर्स करीब चार साल पुराने वीडियो को हाल का बताकर इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

(This story was originally published by PTI as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *