सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में योगी आदित्यनाथ पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सांसद हेमा मालिनी के साथ कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ मुख्तार अब्बास नकवी के घर ईद की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में फोटो 2021 की निकली है, जब योगी आदित्यनाथ और मुख्तार अब्बास नकवी मथुरा के वृंदावन में ब्रज राज महोत्सव में शामिल हुए थे। यह फोटो हालिया ईद मनाने का नहीं है।
Trending Videos
क्या है दावा
आरती यादव नाम की एक फेसबुक अकाउंट से लिखा गया “भक्तों को भड़का कर खुद सेवैयां खा रहे…”
इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस फोटो को गूगल लेंस के माध्यम से रिवर्स सर्च किया। यहां हमें यह फोटो द इंडियन एक्सप्रेस की 2021 की एक खबर मिली जिसमें यह फोटो मौजूद थी। इस खबर का शीर्षक था “ब्रज राज महोत्सव में योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में हेमा मालिनी के काम की तारीफ की” आगे खबर में बताया गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया। 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 400 कारीगर और शिल्पकार शामिल होने थे, जो सरकार के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत अपने स्वदेशी पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया था। उसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सांसद हेमा मालिनी बुधवार को वृंदावन में ‘हुनर हाट’ में साथ पहुंचे थे।
आगे हमने मुख्तार अब्बास नकवी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला कि ईद के दिन नकवी कहां थे। हमें नकवी के फेसबुक पर 31 मार्च 2025 यानि ईद के दिन की फोटो पोस्ट मिली। मुख्तार अब्बास नकवी ने कई भाजपा नेताओं के साथ अपनी पोस्ट शेयर की थी। उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था “आज नई दिल्ली में समाज के सभी मित्रों, शुभचिंतकों के साथ ईद मुबारक। मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी, वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता श्री के सी चौधरी, वयोवृद्ध भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन – शाहनवाज हुसैन जी ने ईद-उल-फितर की अवसर पर शुभकामनाएं दी। #ईदमुबारक”
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि योगी आदित्यनाथ का ईद के मौके पर मुख्तार अब्बास नकवी को शुभकामनाएं देने पहुंचने का दावा भ्रामक है।
Spread the love वॉशिंगटन डीसी24 मिनट पहले कॉपी लिंक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के CEO इलॉन मस्क के टैरिफ नीति को वापस लेने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने ट्रम्प से टैरिफ नीति में बदलाव करने की अपील की थी, लेकिन ट्रम्प ने इसे […]
Spread the love {“_id”:”679dc90ca14bf188c60c12f2″,”slug”:”claim-of-breaking-of-phaphamau-pipa-bridge-in-prayagraj-maha-kumbh-is-wrong-2025-02-01″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: प्रयागराज महाकुंभ में फाफामऊ पीपा पुल टूटने का दावा गलत, जानें वायरल दावे का सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}} फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला विस्तार सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक पुल पर […]
Spread the love प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान उनके स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें कुछ लोग ढोल- मंजीरे के साथ फिल्म पीपली लाइव का गीत ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाते सुनाई दे रहे हैं। बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे […]