Fact Check: 2024 में रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: 2024 में रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर, पड़ताल में पढ़ें सच

Spread the love


रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी हमले के दौरान का लग रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है एक बड़ी बिल्डिंग के पीछे से धुएं का गुबार उठाते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद आसमान से कुछ विस्फोटक जैसा गिरता हुआ नजर आता है। उसके बाद धमाका हो जाता है। धमाके की वजह से आग की लपटें और बहुत सारा धुंआ भी उठता हुआ नजर आता है। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बढ़ते संघर्ष के बीच रूसी इस्कैंडर मिसाइल ने कथित तौर पर यूक्रेन में लक्ष्य को निशाना बनाया। प्रभाव के बाद धुआं उठता देखा गया।”

Trending Videos

 

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। जांच में पता चला कि वीडियो 2024 का है। इस वीडियो को हाल ही में रूस का हमला बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में पता चला कि रूस द्वारा दागी गई Kh-101 क्रूज मिसाइल ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया था। यह मिसाइल रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव पर दागी गई थी। 

  क्या है दावा

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि रूस की इस्कैंडर मिसाइल यूक्रेन में लक्ष्य को मार गिरा रही है। इसे हाल ही में शेयर करके अभी सिर्फ शुरुआत बताया जा रहा है।

व्लादिमीर पुतिन समाचार (@vladimirputiniu) नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करके लिखा “रूसी इस्कैंडर मिसाइल यूक्रेन में लक्ष्य को भेद रही है। यह अभी शुरुआत है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां  और यहां देख सकते हैं। 

 

 

  इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसका आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें बेलिंगकैट नाम की वेबसाइट पर वायरल हो रहे दृश्य मौजूद मिले। बेलिंगकैट नीदरलैंड स्थित खोजी पत्रकारिता समूह है जो फैक्ट चेकिंग और ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस में काम करती है। इसकी स्थापना जुलाई 2014 में ब्रिटिश नागरिक पत्रकार एलियट हिगिंस ने की थी। यहां 9 जुलाई 2024 को रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, जिसमें उन्होंने कई सोर्स के माध्यम से बताया था कि रूस द्वारा प्रक्षेपित की गई Kh-101 क्रूज मिसाइल ही वह हथियार है जिसने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया था। रिपोर्ट के अनुसार, 8 जुलाई को ओखमतदित बच्चों के अस्पताल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले के बाद, गलत सूचना फैलाने की भी कोशिश की गई जिसमें बताया गया कि मिसाइल अमेरिका में बनी थी और इसे यूक्रेनी एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम से लॉन्च किया गया था।

इसके बाद हमने वीडियो रिपोर्ट में मिले कीवर्ड के माध्यम से कई और रिपोर्ट को खोजने की कोशिश की। यहां हमें डेली मेल वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी हुई वीडियो रिपोर्ट देखने को मिली। इस रिपोर्ट को 9 जुलाई 2024 को प्रकाशित करके बताया गया था कि रूसी Kh-101 क्रूज मिसाइल ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर हमला किया। वीडियो में 8 जुलाई को ओहमाटडाइट चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर मिसाइल गिरती दिखाई दे रही है। अस्पताल में पहले से ही धुआं उठ रहा था, जिससे पता चलता है कि यह दूसरा बम था जो उस पर गिरा। हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि यह घटना जुलाई 2024 की है। इसे हालिया बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।  

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *