Ghatampur: मार्शल और कार की भिड़ंत में एक की मौत, 12 लोग घायल
होम

Ghatampur: मार्शल और कार की भिड़ंत में एक की मौत, 12 लोग घायल

Spread the love


Ghatampur: One dead, 12 injured in collision between Marshall and car

घाटमपुर में हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


थानाक्षेत्र के कुआं खेड़ा के पास मुगलरोड पर फीगो कार और मार्शल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मार्शल सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Trending Videos

कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र के मनकापुर निवासी रामराज (40) फतेहपुर के पपरेंदा में भतीजे की पत्नी की विदा कराने मार्शल से गए थे। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। वहां से लाैटने के दाैरान मुगलरोड पर कुआं खेड़ा के पास सामने से आ रही कार से मार्शल की सीधी भिड़ंत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने रामराज को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि कार चालक माैके से भाग गया। गाड़ी को पुलिस ने चाैकी में खड़ा करा दिया है।

ये लोग हुए घायल

शिमला (32) पत्नी रामराज, नंदिनी (4) पुत्री रामराज, राजबहादुर (23), पत्नी मनीषा (20), अनिल (40), रामबिलास (30), प्रेमदास (62), प्रेमचंद्र 36), संदलपुर निवासी चालक विनय (30), रामबाबू (10) पुत्र प्रेमचंद्र, एस बाबू (08), राजेश समेत 13 लोग घायल हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *