Goa Board 10th Result 2025 out check direct link and know how to download scorecard
ब्रेकिंग न्यूज़

Goa Board 10th Result 2025 out check direct link and know how to download scorecard

Spread the love


गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने सोमवार (7 अप्रैल 2025) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह सीट नंबर और स्कूल इंडेक्स का इस्तेमाल करके परिणाम चेक कर सकते हैं। गोवा में इस साल 10वीं कक्षा में कुल 95.35 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

लड़कियों का पासिंग प्रतिशत रहा आगे

बता दे कि इस साल गोवा बोर्ड एग्जाम में कुल 9280 लड़के उपस्थित हुए थे जिसमें से 8814 ने यह परीक्षा पास कर ली है। वहीं इन परीक्षाओं में 9558 लड़कियां उपस्थित हुई थीं जिसमें से 9147 लड़कियां पास हुई हैं। अगर पासिंग प्रतिशत की बात करें तो लड़कों का पासिंग प्रतिशत 94.98 फीसदी और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.71 फीसदी रहा।

इस राज्य में एकेडमिक ईयर पहली बार जून के बजाय अप्रैल में हुआ शुरू, छात्रों के लिए जरूरी खबर

18 हजार से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

गोवा बोर्ड ने रिजल्ट के रूप में एक बुकलेट जारी की है जिसमें विस्तृत जानकारी है। इस बुकलेट में जिले के हिसाब से पासिंग प्रतिशत की पूरी जानकारी है। गोवा का बिचोलिम जिला 98.5 फीसदी के साथ सबसे टॉप पर रहा है। गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 1 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में में 18,838 छात्र शामिल हुए थे। कुल पास प्रतिशत 95.3% रहा।

GBSHSE SSC परिणाम 2025 की जांच कैसे करें?

उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर विजिट करें।

इसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें और फिर SSC Result खोलें।

मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *