![Gold Silver Price: शादी सीजन आते ही आसमान पर पहुंचा सोने का भाव, जानें- जनवरी से अब तक कितना आया दाम में उछाल Gold Silver Price in varanasi Gold crossed 86 thousand for first time](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/10/gold-silver-price_b781eee87ee7e4400fcad2b507305362.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
सोने-चांदी का भाव
– फोटो : PTI
विस्तार
शेयर बाजार में तेजी के चलते सोने और चांदी का भाव शिखर पर है। बुधवार को सोने के भाव ने ऐसी तेजी पकड़ी कि उसकी कीमत 86450 के पार पहुंच गई। वैवाहिक सीजन में सराफा भाव की तेजी से खरीदार ही रहीं कारोबारी भी सकते में हैं। पहली बार सोना 86 हजार के पार गया है। कारोबारियों का अनुमान है कि सोने के भाव में अभी और तेजी आएगी।