Gold Silver Price: शादी सीजन आते ही आसमान पर पहुंचा सोने का भाव, जानें- जनवरी से अब तक कितना आया दाम में उछाल
होम

Gold Silver Price: शादी सीजन आते ही आसमान पर पहुंचा सोने का भाव, जानें- जनवरी से अब तक कितना आया दाम में उछाल

Spread the love


Gold Silver Price in varanasi Gold crossed 86 thousand for first time

सोने-चांदी का भाव
– फोटो : PTI

विस्तार


शेयर बाजार में तेजी के चलते सोने और चांदी का भाव शिखर पर है। बुधवार को सोने के भाव ने ऐसी तेजी पकड़ी कि उसकी कीमत 86450 के पार पहुंच गई। वैवाहिक सीजन में सराफा भाव की तेजी से खरीदार ही रहीं कारोबारी भी सकते में हैं। पहली बार सोना 86 हजार के पार गया है। कारोबारियों का अनुमान है कि सोने के भाव में अभी और तेजी आएगी।

Trending Videos

दाम में बढ़ोत्तरी की ये बताई जा रही वजह

एक जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 79220 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 88900 रुपये थी। इस समय चांदी 94850 रुपये पहुंच गई। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि सोने के भाव में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। इसके पीछे शेयर बाजार में तेजी बताई जा रही है। निवेशकों ने एफडी में पैसा लगा रखा था। अब सोने में निवेश करने लगे हैं, जिससे यह तेजी आई है। एक जनवरी से लेकर अब तक हर दिन सोने के भाव बढ़े हैं और पिछले एक महीने में सात हजार रुपये कीमत बढ़ी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *