Hansal Mehta’s web series ‘Gandhi’ will be a big budget one | बड़े बजट की होगी हंसल मेहता की वेब सीरिज ‘गांधी’: एक्टर अमर उपाध्याय बोले- UK समेत कई लोकेशंस में हुई शूट; इस साल होगी रिलीज
मनोरंजन

Hansal Mehta’s web series ‘Gandhi’ will be a big budget one | बड़े बजट की होगी हंसल मेहता की वेब सीरिज ‘गांधी’: एक्टर अमर उपाध्याय बोले- UK समेत कई लोकेशंस में हुई शूट; इस साल होगी रिलीज

Spread the love


20 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

अमर उपाध्याय जल्द ही हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘गांधी’ में नजर आएंगे। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं।

सिर्फ सात एपिसोड, लेकिन 110 दिन की शूटिंग

अमर ने कहा, ‘इसका बजट बहुत बड़ा है और इसे बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है। इसमें सिर्फ सात एपिसोड हैं, लेकिन शूटिंग के लिए 110 दिन लगे। यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था, जिसमें हर सीन को बारीकी से फिल्माया गया। यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

इस सीरीज की शूटिंग कई देशों में हुई, खासकर यूके के ब्रैडफोर्ड, बर्मिंघम और स्कॉटलैंड में। साउथ अफ्रीका में भी अहम सीक्वेंस शूट किए गए। गांधी जी ने जिन जगहों की यात्रा की, वहां हमने शूटिंग की ताकि कहानी वास्तविक लगे। भारत में पुणे, मुंबई, द्वारका और भुज जैसी जगहों पर भी शूटिंग हुई। यह एक मल्टी-लोकेशन शूट था, जिसने इस सीरीज को और भव्य बना दिया।

हंसल सर को लगा कि मैं ‘प्राणजीवन मेहता’ के लिए परफेक्ट हूं

अमर ने अपने किरदार की तैयारी के बारे में बताया, ‘गांधी जी के जीवन पर मैंने काफी रिसर्च की। हंसल सर ने मुझे एक रोल के लिए टेस्ट देने को कहा था। मैं मुकेश छाबड़ा के ऑफिस गया और वहां मैंने एक अलग किरदार के लिए ऑडिशन दिया। लेकिन बाद में मुझे ‘प्राणजीव मेहता’ का रोल मिला, जो मेरे लिए ज्यादा बेहतर था। मुझे लगता है कि हंसल सर को लगा कि मैं इस किरदार के लिए सबसे फिट हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्राणजीव मेहता एक ऐसा किरदार है, जो गांधी जी के जीवन से गहराई से जुड़ा हुआ था। यह किरदार मॉडर्न भी है और इसमें अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी बोलने की जरूरत थी। मुझे लगा कि यह रोल मेरे लिए सबसे सही था।’

प्राणजीवन मेहता का किरदार अहम

अमर ने कहा, ‘प्राणजीवन मेहता, गांधी जी के जीवन में एक महत्वपूर्ण किरदार थे। यह रोल गांधी जी के सफर को अलग नजरिए से दिखाता है। मुझे खुशी है कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा रोल है और इस पर काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव था।’

उन्होंने आगे बताया, ‘पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि यह इस साल मिड में रिलीज होगी। हम सब बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह सीरीज ऑडियंस को एक ऐतिहासिक सफर पर ले जाएगी और गांधी जी के जीवन के अनछुए पहलुओं को दिखाएगी।’

बता दें, इस सीरीज में प्रतीक गांधी, महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमर उनके करीबी दोस्त प्राणजीवन मेहता के किरदार में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *