Hardoi: आईएएस अफसर बताकर उन्नाव की महिला अफसर से बेरोजगार ने की ठगी, गिरफ्तार
होम

Hardoi: आईएएस अफसर बताकर उन्नाव की महिला अफसर से बेरोजगार ने की ठगी, गिरफ्तार

Spread the love


Unemployed man cheated woman officer of Unnao by claiming to be an IAS officer, arrested

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीकॉम पास बेरोजगार युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताकर उन्नाव में तैनात एक महिला अधिकारी से ठगी कर ली। एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपने बीमार भाई के नाम का इस्तेमाल कर खुद की फोटो अपलोड की। उन्नाव में तैनात महिला अफसर से शादी की बातचीत हुई। इसी दौरान नई तैनाती होने और वेतन न मिलने की बात कहकर युवक ने दो बार में दो लाख, 23 हजार 253 रुपये उन्नाव की महिला अधिकारी से ठग लिए। रुपये वापस मांगने पर युवक ने साइट पर अपलोड किया गया अपना ब्योरा डिलीट कर दिया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Trending Videos

हरदोई जनपद से सटे उन्नाव के एक विकास खंड में तैनात महिला अधिकारी ने पुलिस को पांच जनवरी को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि प्रतापगढ़ के भगवानपुर निवासी मुकेश कुमार पांडेय नाम के शख्स ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईएएस बताते हुए आईडी बनाई थी। इस पर उसने अपना फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हरदोई में तैनात बताया था। महिला अधिकारी ने यह भी बताया था कि उससे शादी की बातचीत चल रही थी। इसी दौरान उसने दो लाख, 23 हजार 253 रुपये ऑनलाइन खाते में लिए थे। रुपये लेने के बाद मुकेश ने अपना तबादला हरदोई से कासगंज हो जाने की जानकारी दी थी और फर्जी स्थानांतरण आदेश भी दिखाया था।

मामला दर्ज कर साइबर थाने की टीम ने जांच की तो पता चला कि ठगी करने वाले शख्स का नाम हरिकेश पांडेय है। वह प्रतापगढ़ जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर मुफरीद गांव का निवासी है। मुकेश पांडेय उसका छोटा भाई है, जो बीमार रहता है। उसके नाम से आईडी बनाकर हरिकेश ने खुद की फोटो लगाई थी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि साइबर थाने की पुलिस टीम ने घटना का खुलासा किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *