![Hathras: युवा नौकरी के लिए कोतवाली में ही भरवा सकेंगे मुफ्त ऑनलाइन फॉर्म, लगेगा कंप्यूटर fill free online form for job in Kotwali](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/13/sahapauu-thana-pahaca-esapa-carajava-natha-sanaha_11cac48926a3ff89448e7bd92d68d12a.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
सहपऊ थाने पहुंचे एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा
– फोटो : पुलिस
विस्तार
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिंरजीव नाथ सिन्हा 11 जनवरी को सहपऊ कोतवली में पहुंचे। इस बीच उन्होंने प्रभारी कोतवाली को छोटा खेल स्टेडियम बनाने के लिए सुझाव दिया। साथ ही कहा कि जो युवा नौकरी अथवा शिक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उनके लिए एक कंप्यूटर लगाय जाए। उन्हें यह सुविधा मुफ्त दी जाए।