Hathras Accident: बड़ा खुलासा… आठ की क्षमता वाली गाड़ी में भरीं थीं 20 सवारियां, जरा सी जगह में बैठा था चालक
होम

Hathras Accident: बड़ा खुलासा… आठ की क्षमता वाली गाड़ी में भरीं थीं 20 सवारियां, जरा सी जगह में बैठा था चालक

Spread the love


Hathras Accident 20 passengers were packed in vehicle with a capacity of eight Big revelation by eyewitnesses

1 of 12

Hathras Accident
– फोटो : अमर उजाला

हाथरस में हादसे का शिकार हुए टाटा मैजिक की क्षमता आठ सवारियों की थी, लेकिन हादसे के समय उसमें 20 सवारियां भरीं थीं। अगर कुल सवारों की बात करें तो चालक समेत 21 लोग थे। स्थिति यह थी कि चालक वाली सीट पर भी सवारियां थीं। ऐसे में चालक को भी बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रफ्तार भी तेज थी। दरअसल हाथरस से सिकंदराराऊ तक चलने वालीं यह सवारियां ढोने वाली टाटा मैजिक नंबर के साथ दौड़ती हैं। कहीं दूसरी टाटा मैजिक पहले न पहुंच जाए इसलिए अंधाधुंध रफ्तार के साथ गाडि़यों को दौड़ाते हैं। इससे हादसे हो रहे हैं।

 




Hathras Accident 20 passengers were packed in vehicle with a capacity of eight Big revelation by eyewitnesses

2 of 12

हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप
– फोटो : अमर उजाला

हादसे का शिकार होने वाली टाटा मैजिक को आरटीओ आफिस से जो परमिट मिला है वह केवल 8 सवारियों का है। लेकिन सवारियां 20 भर दी गईं। खास बात यह है कि इस टाटा मैजिक द्वारा सुबह से सवारियां ढोई जा रही थीं लेकिन पुलिस का ध्यान नहीं गया। जबकि कई थाने और चौकियां रास्ते में पड़ीं। अगर पुलिस ने रोक लिया होता तो शायद यह हादसा न हुआ होता। जगह जगह गाडि़यां लगाकर चेकिंग करने वाली आरटीओ की टीम को क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। लोगों का कहना है कि टाटा मैजिक की रफ्तार तेज थी। वह गाड़ी को कंट्रोल कर ही नहीं पाया।


Hathras Accident 20 passengers were packed in vehicle with a capacity of eight Big revelation by eyewitnesses

3 of 12

हादसे के बाद पलटी कैंटर
– फोटो : अमर उजाला

कैंटर से भिड़ा मैजिक वाहन, मासूम व तीन महिलाओं सहित सात की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मथुरा-बरेली हाईवे पर गांव जैतपुर के पास तेज रफ्तार पर एक गड्ढे को बचाने की कोशिश में टाटा मैजिक वाहन केंटर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गए। हादसे में साढ़े तीन माह के मासूम व तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। तीन एक ही परिवार के थे। छह हाथरस के और एक मृतक एटा का रहने वाला है। करीब 14 लोग घायल हुए हैं।

 


Hathras Accident 20 passengers were packed in vehicle with a capacity of eight Big revelation by eyewitnesses

4 of 12

घटनास्थल पर बिखरे जूते और अन्य सामान
– फोटो : अमर उजाला

बता दें कि टाटा मैजिक मंगलवार दोपहर करीब एक बजे शहर के तालाब चौराहे से सवारियां भरकर सिकंदराराऊ के लिए रवाना हुआ था। आठ सवारियों की क्षमता वाले इस वाहन में 22 सवारियां थीं। इस दौरान थाना जंक्शन क्षेत्र में गांव जैतपुर के पास सामने से आए केंटर से मैजिक टकरा गया। दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गए। मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन में फंसे लोगों और मृतकों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को बागला जिला अस्पताल पहुंचाया।

 


Hathras Accident 20 passengers were packed in vehicle with a capacity of eight Big revelation by eyewitnesses

5 of 12

मौके पर जमा लोग
– फोटो : अमर उजाला

डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को रेफर कर दिया गया है। सात का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मैजिक में सवार लोग सिकंदराराऊ और एटा जा रहे थे और इसमें गांव कुम्हरई थाना चंदपा निवासी गुड्डू के परिवार के 11 लोग सवार थे। ये एटा के गांव नगला इमलिया में कैंसर पीड़ित गुड्डू के ससुर को देखने के लिए जा रहे थे। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *