Hathras News: नौ सेकेंड में सराफ से 10 लाख के जेवरात की लूट, रिपोर्ट दर्ज, इंचार्ज लाइन हाजिर
होम

Hathras News: नौ सेकेंड में सराफ से 10 लाख के जेवरात की लूट, रिपोर्ट दर्ज, इंचार्ज लाइन हाजिर

Spread the love


Jewelery worth Rs 10 lakh looted from jeweler

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सादाबाद के हाथरस रोड पर 14 फरवरी शाम हुई सराफ से एक्टिवा स्कूटर और 10 लाख रुपये कीमत के सोने -चांदी के जेवरात की लूट की घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना से आक्रोशित सराफा कारोबारी थाने पहुंचे और घटना पर रोष जताया। इन्होंने इसके खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर, एसपी ने सादाबाद के कस्बा इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।

Trending Videos

सराफा कारोबारी मनोज कुमार वर्मा निवासी रामनगर मुरसान रोड सादाबाद की तहरीर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह निंरजन बाजार स्थित अपनी दुकान को बंद कर बेटे हर्ष के साथ काले रंग की एक्टिवा स्कूटर से घर जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने हर्ष की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया।

वह स्कूटी से गिर गए और बदमाश स्कूटी और सोने चांदी के जेवरात से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। सराफ का कहना है कि करीब नौ लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात थे, लगभग सौ ग्राम सोने और 50 ग्राम चांदी के जेवरात बताए जा रहे हैंं। सराफ ने बताय कि सही स्थिति दुकान पर जाकर मिलान करने के बाद पता चलेगी। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *