Hathras News: सीने में उठा तेज दर्द, ईंट पथाई करते समय हुई मजदूर की मौत
होम

Hathras News: सीने में उठा तेज दर्द, ईंट पथाई करते समय हुई मजदूर की मौत

Spread the love


Laborer died while making bricks

ईंट भट्ठा प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिकंदराराऊ में एटा जीटी रोड स्थित गांव चादनपुरा के भट्ठे पर काम करने वाले एक श्रमिक की खेत में 12 जनवरी की रात को ईंटों की पथाई करते वक्त अचानक तबीयत खराब हो गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। 

Trending Videos

महोबा हमीरपुर निवासी विक्की (20) पुत्र जगनमोहन चादनपुरा गांव के आरएस भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। 12 जनवरी की रात वह भट्ठे से कुछ दूर पिपलगवां गांव के खेतों में ईंटों की पथाई कर रहा था। रात आठ बजे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके सीने में अचानक तेज दर्द उठा। 

पास में काम कर रहे अन्य लोग उसे तत्काल निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ श्यामवीर सिंह का कहना है कि मौत के कारणों की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *