Hina Khan Wedding with rocky Jaiswal pics viral cancer
मनोरंजन

Hina Khan Wedding with rocky Jaiswal pics viral cancer

Spread the love


कैंसर की जंग लड़ रही हिना खान की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। हिना पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जंग लड़ रही हैं, और अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हिना खान ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

इंस्टाग्राम पर हिना खान ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। हिना ने 15 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पति के साथ नजर आ रही हैं। किसी में जयमाल पहने तो किसी में मेहंदी दिखाती नजर आ रही हैं। अपनी शादी में हिना और रॉकी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़े पहने। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

‘बीमार लग रहे हो’, कपिल शर्मा का नया पतला लुक देख फैंस ने पकड़ लिया माथा, बोले – ओजेम्पिक जिंदाबाद

वहीं पोस्ट के साथ हिना खान ने लिखा है,

“दो अलग-अलग दुनियाओं से आकर, हमने प्रेम का एक ब्रह्मांड रचा। हमारे अंतर मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, और एक ऐसा बंधन बना जो कई जन्मों तक अटूट रहेगा। हम ही एक-दूसरे का घर हैं, उजाला हैं, आशा हैं और साथ मिलकर हम हर सीमा से परे चले जाते हैं। आज हमारा मिलन प्रेम और कानून में सदा के लिए बंध गया है। हम आप सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं- पत्नी और पति के रूप में।”

‘हम दोनों के दिल को राहत मिली’, RCB की जीत पर विराट कोहली ने अनुष्का के लिए किया ऐसा पोस्ट, पढ़कर दिल खुश हो जाएगा

हमारी तरफ से भी हिना और रॉकी को शादी की शुभकामनाएं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *