holi special songs add this famous bollywood playlist on festival rang barse badri ki dulhania balam pichkari
राज्य

holi special songs add this famous bollywood playlist on festival rang barse badri ki dulhania balam pichkari

Spread the love


Best Bollywood Holi Songs: 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। इस फेस्टिवल का इंतजार छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को बहुत ही बेसब्री के साथ होता है। होली वाले दिन लोग खूब मौज-मस्ती करते हैं, एक-दूसरे को कलर लगाते हैं, लेकिन जब तक इसमें गाने न शामिल हों, तब तक इस फेस्टिवल का मजा अधूरा सा माना जाता है।

होली के जश्न को और भी मजेदार बनाते हैं बॉलीवुड के वो कुछ गाने, जो कितने ही पुराने हो जाएं, लेकिन उन्हें सुनना आज भी बहुत पसंद किया जाता है। फिर चाहें वो ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ हो या ‘बलम पिचकारी’। अब चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट होली के गानों के बारे बताते हैं, जिन्हें इस होली आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Bhojpuri Song: पहले नीलकमल सिंह ने आकांक्षा पुरी संग ‘लगाई आग’, अब होली पर सनी लियोनी संग काटेंगे बवाल? फोटो वायरल

होली के रंग मा

साल 2024 में रिलीज हुई जुनैद खान स्टारर फिल्म ‘महाराज’ का गाना ‘होली के रंग मा’ काफी फेमस है। इस सॉन्ग में आपको होली की पूरी वाइब्स देखने को मिलेगी और ये गाना इस फेस्टिवल अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करने के लिए एक बेहतरीन सॉन्ग है, जिस पर डांस करके अपने फेस्टिवल का मजा और भी दोगुना किया जा सकता है।

जय जय शिव शंकर

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ भले ही अपने नाम से ऐसा लग रहा हो कि ये भक्ति गीत है, लेकिन ऐसा नहीं है। इस सॉन्ग में भी आपको होली की पूरी वाइब्स मिलेगी। ये गाना होली प्लेलिस्ट के लिए परफेक्ट होने वाला है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया था। बेहतरीन डांस के साथ इसमें रंगों का भी अच्छे से इस्तेमाल किया गया।

होली में रंगीले

मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह का गाना ‘होली में रंगीले’ इस फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये सॉन्ग आपके इस मस्ती को दोगुना कर देगा। इस गाने को यूट्यूब पर 94 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

Bhojpuri Adda: पहले घसीटा फिर फाड़ दी पैंट, जब होली पर भाभियों ने कर दी खेसारी लाल की फजीहत, इज्जत बचाकर यूं भागे

रंग बरसे

अब बात करते उस गाने की, जिसके बिना तो होली का जश्न बिल्कुल अधूरा है। ये गाना बॉलीवुड के सदाबहार गानों में से एक है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम ‘रंग बरसे’ गाने की बात कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की आवाज में गाया हुआ ये आज भी लोगों की जुबान पर आपको सुनने को मिल जाएगा।

बद्री की दुल्हनियां

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल सॉन्ग ‘बद्री की दुल्हनियां’ में भी होली की वाइब्स देखने को मिलती हैं। होली पर ये गाना और उसके बाद लोगों का डांस खूब देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप भी प्लेलिस्ट बना रहे हैं, तो इसे उसमें शामिल कर सकते हैं।

बलम पिचकारी

लिस्ट में आखिर नाम साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने ‘बलम पिचकारी’ का है। इस गाने को लोगों ने उस समय काफी पसंद किया था और होली वाले दिन इसे काफी बजाया भी जाता है। यंग जनरेशन के लिए ये एक बेहतरीन सॉन्ग में से एक है।

Bam Bam Bhole Song OUT: होली के रंग में डूबे सलमान खान, ‘सिकंदर’ से सामने आया दमदार गाना, मिस करने की ना करें भूल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *