3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/27/edu-jobnov-02-1_1735278358.png)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
CA फाइनल परीक्षा 66,987 स्टूडेंट्स दी थी,इसमें से 11,253 स्टूडेंट्स ने ग्रुप-1 का एग्जाम पास किया है। जबकि 49, 459 स्टूडेंट्स में से 10, 566 स्टूडेंट्स ने ग्रुप-2 का एग्जाम पास किया है।
ग्रुप-1 में पास होने वाले स्टूडेंट्स का पर्सेंट 16.8% रहा जबकि ग्रुप-2 पास करने वाले स्टूडेंट्स का पर्सेंट 21.36% रहा। इसमें दोनों ग्रुप पास करने वाले स्टूडेंट्स 13.44% रहे।
हैदराबाद के हेरंब और त्रुपती के ऋषभ को मिली रैंक-11
हैदराबाद के हेरंब महेश्वरी और त्रुपती के ऋषभ ओसवाल को 508 नंबर यानी 84.67% मिले हैं और इन दोनों ने ही ऑल इंडिया रैंक (AIR) वन मिली है। अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह ने 501 या नंबर यानी 83.50% के साथ दूसरी रैंक हासिल की। तीसरे नंबर पर कोलकाता की किंजल अजमेरा रहीं, जिन्होंने 493 नंबर यानी 82.17% हासिल किए।
नवंबर में अलग-अलग तारीखों में हुई थी परीक्षा
नवंबर 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षाओं का रिजल्ट गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (देर शाम) को घोषित किया जा सकता है। इसे कैंडिडेट्स वेबसाइट icai.nic पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकते हैं।
CA फाइनल परीक्षा नवंबर 2024 में हुई थी। ग्रुप 1 परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थी जबकि ग्रुप II परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।
ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट ichttp://icai.nic.inai.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें।
एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें…
BPSC ऑफिस पर धरना दे रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:लड़कियों को भी पीटा, 40 स्टूडेंट्स घायल; छात्रों ने कहा- अभी विरोध जारी रहेगा
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/26/cover-1_1735216058.gif)
बुधवार 25 दिसंबर शाम 5 बजे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जमा थे और जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक पुलिस ने इन स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें..
‘अवैध बांग्लादेशियों को स्कूल में एडमिशन न दें’: दिल्ली सरकार का सभी स्कूलों को निर्देश; आधार जमा करवाने, पुलिस को जानकारी देने को कहा
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/26/edu-cover-21735053191_1735205322.gif)
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के बच्चों को स्कूल में एडमिशन न देने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूलों से किसी भी बच्चे की सिटीजनशिप पर शक होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा है। पूरी खबर पढ़ें.