IIM अहमदाबाद QS ट्रेड रैंकिंग में देश का नंबर-1 इंस्टिट्यूट:  पिछले साल से 23 रैंक का सुधार हुआ है, IIFT दिल्ली को 65वीं रैंक मिली
शिक्षा

IIM अहमदाबाद QS ट्रेड रैंकिंग में देश का नंबर-1 इंस्टिट्यूट: पिछले साल से 23 रैंक का सुधार हुआ है, IIFT दिल्ली को 65वीं रैंक मिली

Spread the love


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सालाना यूनिवर्सिटीज और बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग जारी करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने 12 फरवरी को ‘इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग 2025’ जारी की है। इसमें MBA और मास्टर्स प्रोग्राम को रैंकिंग दी गई है। टॉप रैंकिंग में दो इंडियन इंस्टिट्यूटस को स्थान मिला है।

IIM अहमदाबाद की रैंकिंग 42

IIM अहमदाबाद QS ट्रेड रैंकिंग 2015 में भारत के नंबर-1 इंस्टिट्यूट के रूप में जगह बनाई है। इसने 42वां स्थान हासिल किया है, जबकि साल 2024 में एमबीए और मास्टर्स प्रोग्राम में रैंक 65 थी। वहीं, IIFT की रैंक इस साल 63 है, जो पिछले साल 60 थी यानी इसमें गिरावट आई है।

QS इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग पहली बार मई, 2024 को जारी की गई थी।

QS इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग पहली बार मई, 2024 को जारी की गई थी।

टॉप बिजनेस प्रोग्राम को रैंकिंग

QS इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग 2025 हिनरिच फाउंडेशन के साथ पार्ट्नर्शिप में करवाई जाती है। ये दुनिया के टॉप बिजनेस प्रोग्राम्स को रैंकिंग देता है। इस साल की रैंकिंग में दो-टेबल फॉर्मेट शामिल किया गया है, जो मास्टर और एमबीए प्रोग्राम को MBA प्रोग्राम से अलग करता है। इससे रिसर्च लेवल पर पर कई तरह के प्रोग्राम की क्वालिटी की तुलना आसानी से किया जा सके।

टॉप 3 में US, UK के इंस्टिट्यूट्स शामिल

इस साल की QS इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग में 30 इंस्टिट्यूट शामिल हैं, जिसमें यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज टॉप पर है। अमेरिका की जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दूसरे और यूके के लंदन बिजनेस स्कूल तीसरे नंबर पर है। इस साल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में की लिस्ट में कोई भी इंडियन इंस्टिट्यूट नहीं है।

परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 3: गौरव चौधरी, राधिका गुप्ता बोले- AI से टाइमटेबल बनवाएं, मुश्किल टॉपिक्‍स समझें; टेक्‍नोलॉजी को अपना गुलाम बनाएं

परीक्षा पे चर्चा 2025 के तीसरे एपिसोड में आज गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) और एंटरप्रेन्योर राधिका गुप्ता टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें स्टूडेंट्स से शेयर कीं। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *