![IIT Rape Case: छात्रा बोली... न्याय न मिला तो मुझे खुद भी नहीं पता कि मैं क्या कर लूंगी IIT Rape Case: Student said... If I don't get justice, I don't even know what I will do](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/14/kanpur_d855de1de41eeece9ee88a2ccc9140c2.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पीएचडी छात्रा का कहना है कि मोहसिन को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सब मिले हुए हैं, किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पुलिस उसके मामले का कोई अपडेट भी नहीं दे रही। छात्रा ने कहा कि मुझ पर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाया, जबकि मैंने तो कभी शादी ही नहीं की। मैं पुलिस नहीं, ऊपर वाले के भरोसे हूं। न्याय नहीं मिला तो मुझे भी नहीं पता मैं क्या कर लूंगी..।