IIT Rape Case: छात्रा बोली… न्याय न मिला तो मुझे खुद भी नहीं पता कि मैं क्या कर लूंगी
होम

IIT Rape Case: छात्रा बोली… न्याय न मिला तो मुझे खुद भी नहीं पता कि मैं क्या कर लूंगी

Spread the love


IIT Rape Case: Student said... If I don't get justice, I don't even know what I will do

एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पीएचडी छात्रा का कहना है कि मोहसिन को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सब मिले हुए हैं, किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। पुलिस उसके मामले का कोई अपडेट भी नहीं दे रही। छात्रा ने कहा कि मुझ पर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाया, जबकि मैंने तो कभी शादी ही नहीं की। मैं पुलिस नहीं, ऊपर वाले के भरोसे हूं। न्याय नहीं मिला तो मुझे भी नहीं पता मैं क्या कर लूंगी..।

Trending Videos

छात्रा ने आगे कहा कि वर्दी पर दाग लगा है इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि उसे भी किसी झूठे मामले में फंसा दिया जाए। कहा कि सच सामने आने से रोका जा रहा है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस उसकी पत्नी के मोबाइल का डाटा चेक नहीं कर रही जबकि उसमें बहुत सारे सबूत हैं जिसे नष्ट किया जा सकता है। कहा कि अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पुलिस सक्रिय हुई, उसके जीते जी इंसाफ नहीं मिला। कहा कि वह जिसके खिलाफ लड़ रही है, उसके पास अपराध के मामलों की जानकारी का दस साल का अनुभव है। इसी का वह लाभ लेने की कोशिश कर रहा है और उसका साथ उसी के विभाग के लोग दे रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *