Jackal Attack: यूपी के इस जिले में सियार ने फैलाई दहशत, एक दिन में 20 ग्रामीणों पर किया हमला
होम

Jackal Attack: यूपी के इस जिले में सियार ने फैलाई दहशत, एक दिन में 20 ग्रामीणों पर किया हमला

Spread the love


Jackal attacked 20 villagers in Mirganj area of Bareilly

जिला अस्पताल में पीड़ित लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के मीरगंज वन रेंज के गांव धंतिया और आजमगंज में सोमवार सुबह सियार ने दहशत फैला दी। सियार ने हमला कर महिलाओं समेत 20 ग्रामीणों को घायल कर दिया। 12 ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सियार के हमले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में कांबिंग की, लेकिन सियार नहीं पकड़ा जा सका। सियार के हमले में बाद दोनों गांवों में दहशत का माहौल है। 

Trending Videos

मीरगंज वन रेंज का धंतिया और आजमगंज गांव रामगंगा नदी के किनारे खादर में है। खादर होने के कारण इन गांवों के खेतों पर सियार और जंगली सुअर अक्सर हमला कर देते हैं। सोमवार को सुबह आठ बजे एक सियार पहले धंतिया और फिर आजमगंज गांव में घुस गया। 

सभी घायलों को लगाया गया टीका 

सियार ने इन दोनों गांवों में ब्रह्मा देवी, मेवाकली, सुखपाल, यादराम, ओम प्रकाश, सोमवती, विपिन, भगवान देई, रवि, वीरपाल, गीता, भूपराम, बाबूराम, चरन सिंह, मेवाराम समेत 20 लोगों को घायल कर दिया। इसमें से 12 ग्रामीणों के गहरे जख्म होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को एआरएस (एंटी रैवीज सीरम) का टीका लगाया गया है। सामान्य घायलों को टीका लगाने के बाद घर भेज दिया गया।



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *