Jalaun: तीन सौ मीटर के दायरे में दो युवकों के शव मिले, दहशत
होम

Jalaun: तीन सौ मीटर के दायरे में दो युवकों के शव मिले, दहशत

Spread the love


Jalaun: Bodies of two youths found within a radius of three hundred meters, panic

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

कोतवाली क्षेत्र में तीन सौ मीटर के दायरे में जंगल में दो शव मिलने से खलबली मच गई। इसमें एक शव जलाया गया है तो दूसरे के पास जहर की गोलियां मिली हैं। जंगल में दो शव मिलने से दहशत का माहौल है। सूचना पर सीओ कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे और शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, पर नहीं हो सकी।

Trending Videos

कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मदारीपुर मार्ग के किनारे जंगल स्थित है। रविवार सुबह कुछ चरवाहे जानवर चराने जंगलों की तरफ जा रहे थे। तभी जोल्हूपुर के शराब ठेके के सामने स्थित जंगल के तीन सौ मीटर अंदर वन विभाग की भूमि पर युवक (38) का शव पड़ा था। उसके पास कुछ जहरीली गोलियां पड़ी थीं। पुलिस जांच ही कर रही थी कि किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि एक युवक का शव वाच टावर के पास और पड़ा है।

इसके साथ ही क्षेत्र में खलबली मच गई। उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र को दी। जो शव वाच टावर के पास मिला है, उसे हत्या कर फेंका गया है। पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे व शरीर को जला दिया गया है। इसके साथ ही शराब ठेके के पास मिले शव के पास कुछ जहरीली दवाइयां व पानी की बोतल भी मिली हैं। इससे अंदाजा लगाया भी जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जंगल में दो शव मिलने की सूचना पर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ एके सिंह कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों की जांच पड़ताल की। एएसपी ने बताया कि शवों की पहचान कराने के लिए आसपास प्रधानों के अलावा सभी पुलिस चौकियों में फोटो भेज दी है। जांच की जा रही है। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *