janhvi kapoor calls vadodara road accident appalling sick to my stomach actress share post on Instagram
धर्म आस्था

janhvi kapoor calls vadodara road accident appalling sick to my stomach actress share post on Instagram

Spread the love


Janhvi Kapoor On Vadodara Accident: होलिका दहन की रात वडोदरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला, जिसमें 20 साल के एक लॉ स्टूडेंट ने भांग के नशे में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी ड्राइव की और उससे दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है।

जान्हवी ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वडोदरा एक्सीडेंट का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह डरावना और गुस्सा दिलाने वाला वाकया है। मुझे इस बात से बहुत दुख होता है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करके बच सकता है। चाहे वह नशे में हो या नहीं। एक्ट्रेस का यह पोस्ट अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इस पर अपनी सहमति भी जता रहे हैं।

CineGram: ‘बेटी के लिए दूध खरीदने के पैसे नहीं थे…’, फेमस एक्टर ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- ‘5 रुपए भी नहीं थे’

वायरल हुआ एक्सीडेंट का वीडियो

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से एक्सीडेंट का यह वीडियो वायरल हो रहा हैं। इसमें आरोपी रक्षित चौरसिया को दुर्घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसका दोस्त चौहान कथित तौर पर चौरसिया की पकड़ से खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए दिखाई देता है और दुर्घटना के लिए चौरसिया को दोषी ठहराते हुए दिखाई देते हैं। फिर चौरसिया को बार-बार यह कहते हुए सुना जाता है, “एक और राउंड”।

जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें, तो जान्हवी जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी में भी दिखाई दे सकती हैं। बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस के पास साउथ की एक बड़ी फिल्म भी है। वह जल्द ही ‘आरसी 16’ में राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

‘उसने मेरी ब्रेस्ट पकड़ी…’, ‘आश्रम’ की पम्मी के साथ हुई थी छेड़छाड़, पुलिस बोली- ‘कुछ हुआ क्या ज्यादा?’





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *