Kanpur: एससीआर की तर्ज पर क्रीडा, प्रारूप बनाने के लिए शासन की हरी झंडी
होम

Kanpur: एससीआर की तर्ज पर क्रीडा, प्रारूप बनाने के लिए शासन की हरी झंडी

Spread the love


Kanpur: Government gives green signal to prepare Krida format on the lines of SCR

सीएम के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) की तरह ही कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड अथॉरिटी (क्रीडा) को विकसित किया जाएगा। यह फैसला बुधवार को महानगर में क्रीडा के प्रस्ताव पर मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया। प्रदेश सरकार की ओर से इसका प्रारूप तैयार करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी गई है।

Trending Videos

बताया गया कि नवगठित एससीआर में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिलों को शामिल किया गया है और इसका कुल क्षेत्रफल 27,826 वर्ग किलोमीटर है। उसी तरह से क्रीडा में कानपुर महानगर के अलावा कानपुर देहात, औरैया और कन्नौज सहित चार अन्य जिलों की सदर तहसीलों को शामिल किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक होगा। क्रीडा को विस्तार देने की योजना पर बैठक करने आए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर पर लाने के लिए सभी क्षेत्रों के सेक्टरों और प्रोजेक्ट को जोड़ कर कार्य किया जा रहा है। ताकि सभी सेक्टर की ग्रोथ हो सके। बताया कि इसी कड़ी में एससीआर बन रहा है। साथ ही क्रीडा के तहत कानपुर के आसपास व पूरे मंडल के अधिकांश क्षेत्रों को जोड़ते हुए एक रीजनल प्लान बनाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

इस संबंध में प्रदेश सरकार के आर्थिक सलाहकार केवी राजू ने क्रीडा के क्षेत्रफल को रेखांकित करने का काम कर रहे रिमोट सेंसिंग सेंटर के अधिकारियों से कहा कि वे कानपुर मंडल से जुड़ी सभी सूचनाएं समयबद्ध उपलब्ध करा देें, जिससे आगे की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सके।

रीजन इंटीग्रेटेड डेवेलपमेंट के लिए लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन बना लिया गया है। शासन की मंशा के अनुसार कानपुर के लिए भी रीजनल प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न खंडों के डाटा की आवश्यकता है। इसके लिए रिमोट सेंसिंग के अधिकारियों से सहयोग लिया जा रहा है।– के. विजयेंद्र पांडियन आयुक्त, कानपुर मंडल

डेलॉयट कंपनी तैयार करेगी खाका

डेलॉयट कंपनी क्रीडा का खाका तैयार करेगी। शासन के निर्देश पर क्रीडा का प्रारूप तैयार करने के लिए एक कोर कमेटी गठित की जाएगी। इसके लिए डेलॉयट कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बैठक में चर्चा की गई। बताया गया कि क्रीडा का प्रारूप महानगरीय स्वरूप को कायम रखते शहरी और औद्योगिक विकास के आधार पर तैयार किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष केडीए मदन सिंह गर्ब्याल, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, सचिव केडीए अभय कुमार, डेलाॅयट के प्रतिनिधि मुरली मोहन टी व शुभम गुप्ता, नगर नियोजक मनोज कुमार उपस्थित रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *