Kanpur: मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थानेदार का छह बार फोन मिलाया, नहीं उठा तो पहुंच गईं थाने
होम

Kanpur: मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थानेदार का छह बार फोन मिलाया, नहीं उठा तो पहुंच गईं थाने

Spread the love


Minister Pratibha Shukla reached the police station

थाने पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



बर्रा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता को जमीनी विवाद में पीटने के मामले में कार्रवाई न करने पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने रविवार को बर्रा थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर छह बार फोन किया। थानेदार ने फोन नहीं उठाया तो वह थाने पहुंच गईं। सूचना पाकर एडीसीपी साउथ थाने पहुंचे और गिरफ्तारी का भरोसा दिया। थानेदार की लापरवाही की जांच एसीपी से कराने का बात कह मंत्री को शांत कराया।

Trending Videos

जरौली निवासी महेश तिवारी ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी का काम करने वाले विकास पाल से प्लॉट खरीदा था। बाद में पता चला कि प्लॉट अनुसूचित जाति के एक शख्स का है तो उसे बेच दिया। रिश्तेदार को न्यायालय से समन प्राप्त हुआ। शिकायत करने पर महेश ने विनोद को फोन किया। विनोद ने अपने गेस्टहाउस बुलाकर साथियों के साथ पीट दिया। महेश अपने बेटे के साथ थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

मंत्री के मुताबिक, उनके पीआरओ ने बर्रा थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर शाम को छह फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही उनके पति अनिल शुक्ला वारसी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद खुद थाने पहुंच गईं। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की सुनवाई न करने के मामले के बारे में सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। जांच एसीपी नौबस्ता को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *