Kanpur: मेला स्पेशल ट्रेन का अचानक बदला प्लेटफार्म, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
होम

Kanpur: मेला स्पेशल ट्रेन का अचानक बदला प्लेटफार्म, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Spread the love


Kanpur: Mela special train's platform suddenly changed, chaos ensued at the station

स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अचानक मेला स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने से रविवार को सेंट्रल स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में बेकाबू यात्री सीढ़ी पर एक-दूसरे को धक्का देते दिखे। वहीं, कुछ यात्री खिड़की से ही मेला स्पेशल में घुसने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए एनाउंसमेंट कर भीड़ को नियंत्रित किया।

Trending Videos

रविवार शाम करीब 04:40 बजे मेला स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर आनी थी। अचानक इसका प्लेटफार्म बदलकर छह कर दिया गया। ऐसे में यात्री प्लेटफार्म छह की तरफ भागने लगे। प्लेटफार्म छह पर भी यात्रियों की पहले से ही भीड़ थी। तीन नंबर के यात्रियों के आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सीढि़यों पर चढ़ने के दौरान कई यात्री गिर पड़े, हालांकि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उन्हें संभाल लिया। जवानों ने बुजुर्गाें, महिलाओं व बच्चों को पकड़कर भीड़ से निकाला।

कुछ यात्री तो सिर पर सामान लादकर फुट ओवरब्रिज के बजाय रेलवे ट्रैक से होकर छह नंबर पर जाने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका। कुछ ही देर में पूरी ट्रेन सवारियों से खचाखच भर गई। सुरक्षाकर्मियों ने कुछ लोगों को ट्रेन से निकाला और उसे रवाना किया। बाकी को दूसरी ट्रेन से भेजा गया। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का प्लेटफार्म निर्धारित नहीं होता। इन्हें तो यात्रियों के हिसाब से चलाया जाता है और जिस प्लेटफार्म पर जगह मिलती है, वहां इन्हें भेजा जाता है। डिस्प्ले में भी इनके बारे में जानकारी नहीं होती। लोग मानते नहीं और एकदम से भागते हैं जबकि स्पेशल ट्रेनें लगातार चलाई जा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *