Kanpur: सेंट्रल पर होली मनाकर लौटने वालों की उमड़ी भीड़, लंबे रूट की ट्रेनें रहीं फुल, तस्वीरें
होम

Kanpur: सेंट्रल पर होली मनाकर लौटने वालों की उमड़ी भीड़, लंबे रूट की ट्रेनें रहीं फुल, तस्वीरें

Spread the love


loader


होली का त्योहार मनाने के बाद रविवार को वापसी करने वालों का दौर शुरू हुआ। इससे सेंट्रल स्टेशन व गोविंदपुरी पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिल्ली-हावड़ा, मुंबई, फर्रुखाबाद, बांदा व झांसी रूट के यात्री सर्वाधिक रहे। श्रमशक्ति एक्सप्रेस में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। लोगों ने गलियारे, बाथरूम व दरवाजों के पास खड़े होकर सफर किया।

इस बार होलिका दहन गुरुवार को और होली का त्योहार शुक्रवार को था। इस वजह से चार दिन की छुट्टी रही। बाहर रहकर नौकरी करने वालों के लिए एक अच्छा मौका था। त्योहार समाप्त होने के बाद सोमवार से निजी व सरकारी कार्यालय खुलने हैं। इस वजह से रविवार को लौटने वालों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली, मुंबई जाने वालों और बिहार, झारखंड से आने वालों की रही। इस कारण लंबी दूरी की ट्रेनें फुल रही। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 से लेकर छह तक पर ट्रेनों का इंतजार करते लोग देख गए। टिकट व पूछताछ काउंटरों पर भी लोगों की भीड़ रही। यहीं हाल गोविंदपुरी स्टेशन पर भी रहा।




Trending Videos

Kanpur: Crowd of people returning after celebrating Holi at Central, long route trains were full

2 of 5

सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला


स्पेशल ट्रेनें गई खाली

यात्रियों की भीड़ का अंदाजा लगाकर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाई थी लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर खाली ही गई। अचानक अलाउंसमेंट होने से लोग समझ नहीं सके और नियमित ट्रेनों के लिए इंतजार करते रहे। जगह न होने पर भी लोगों ने नियमित ट्रेनों की ओर ही रुख किया।

जीआरपी, आरपीएफ रही चौकन्ना

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेंट्रल स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे अधिकारी तैनात रहे। साथ ही कंट्रोल रूम से भी नजर रखी। स्टेशन परिसर के आसपास भी पुलिस सतर्क रही और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पूछताछ कर हटाती रही।

 


Kanpur: Crowd of people returning after celebrating Holi at Central, long route trains were full

3 of 5

सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला


लंबी दूरी की ट्रेनें फुल

लंबे रूट की अधिकर ट्रेनों में आरक्षण पहले से ही फुल था। जिन लोगों ने होली के बहुत पहले ही आरक्षण करा लिया था, उन्हें ही कंफर्म सीट मिली। श्रम शक्ति से दिल्ली वापसी करने वाले कई लोगों को तो सीट ही नहीं मिली। खड़े होकर उन्हें सफर करना पड़ा।

टिकटे चेकिंग, जीआरपी व आरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाई गई जो यात्रियों को गाइड करती रही। साथ ही उन्हें ट्रेन से उतरने-चढ़ने में भी मदद की। रात में दिल्ली जाने वाली श्रम शक्ति में जरूर भीड़ रही लेकिन यात्रियों को आराम से ट्रेन में चढ़ाकर रवाना किया गया। – संतोष त्रिपाठी, एसीएम, सेंट्रल

 


Kanpur: Crowd of people returning after celebrating Holi at Central, long route trains were full

4 of 5

सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला


भीड़ बढ़ी तो चलाई गई स्पेशल ट्रेन

कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली श्रम शक्ति एक्सप्रेस की भीड़ को देखते हुए रविवार रात एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए चलाई गई। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वाणिज्य, आरपीएफ, जीआरपी व परिचालन विभाग की टीम वापसी करने वाले यात्रियों को देखते हुए लगाई गईं थी। इस टीम ने दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की मांग की। इस पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस से पहले प्लेटफार्म नंबर एक से 11:00 बजे एक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई।

 


Kanpur: Crowd of people returning after celebrating Holi at Central, long route trains were full

5 of 5

सेंट्रल स्टेशन पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला


बसों में नहीं दिखी भीड़

होली का त्योहार मनाकर लौट रहे लोगों ने रोडवेज बसों में कम रुचि दिखाई। झकरकटी पर पहले से ही रिजर्व में रखी गई बसें रवाना ही नहीं हो सकी। हालांकि, रावतपुर बस अड्ढे पर यात्रियों की भीड़ दिखी। वापसी करने वालों ने रोडवेज बसों की अपेक्षा ट्रेनों में दिलचस्पी दिखाई। सिर्फ लखनऊ, इटावा, रूरा जैसे छोटे रूट की बसों में ही यात्रियों की भीड़ देखी गई। झकरकटी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज पंकज तिवारी ने बताया कि होली पर यात्रियों की अधिक भीड़ नहीं रही। रिजर्व में खड़ी बसों का संचालन ही नहीं किया गया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *