स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
महाकुंभ के अंतिम सप्ताह की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं का उत्साह फिर से बढ़ने लगा। शुक्रवार दोपहर से रविवार रात तक 87 स्पेशल ट्रेनों से डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज रवाना किया गया है। वसंत पंचमी पर दो दिनों में 67 स्पेशल ट्रेनों से एक लाख से अधिक यात्री प्रयागराज गए थे।
बीते दो दिनों में वसंत पंचमी से ज्यादा भीड़ स्टेशन पहुंची है। शनिवार देर रात सेंट्रल स्टेशन पर 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ जमा हुए तो प्रबंधन के हाथपांव फूल गए। प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह न बची तो यात्रियों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। चार घंटे में 20 स्पेशल ट्रेनें चलाकर लगभग 35 हजार यात्री प्रयागराज रवाना किए गए, तब स्थिति सामान्य हुई। डिप्टी सीटीएम, स्टेशन अधीक्षक तक सभी वरिष्ठ अधिकारी बजाय सुबह तक प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे।
Trending Videos
2 of 5
स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया शुक्रवार दोपहर से ही प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी। दिन भर में 13 स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को प्रयागराज भेजा गया। प्रयागराज से नौ स्पेशल ट्रेनें लौटीं। शनिवार रात 12 बजे करीब स्टेशन पर अचानक 50 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच गए। चार घंटे में 12 मेमू और आठ कुंभ मेला स्पेशल से यात्रियों को रवाना किया गया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
3 of 5
स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
भीड़ बढ़ी तो स्टेशन पर रोका प्रवेश
सेंट्रल स्टेशन पर रात एक बजे करीब 40 हजार यात्री मौजूद थे। सभी प्लेटफॉर्म खचाखच भरे हुए थे। यात्रियों की भीड़ देखकर सुरक्षाबलों ने यात्रियों का स्टेशन में प्रवेश रोक दिया। लगभग 40 मिनट में पांच स्पेशल ट्रेनें रवाना हुईं तो प्लेटफॉर्म पर कुछ जगह बनी। सुरक्षाबलों ने घंटाघर की ओर से प्रवेश करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर की तरफ से घुमा कर निकाला और फिर एस्केलेटर की ओर भेजा। धीरे-धीरे यात्रियों को प्रवेश दिया गया। रात तीन बजे तक एक के बाद एक ट्रेनें प्रयागराज रूट पर रवाना हुईं। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार दो दिनों के बीच लगभग तीन लाख से ज्यादा यात्री सेंट्रल स्टेशन पर आए और गए। दो दिनों में प्रयागराज रूट पर 83 ट्रेनें चलाई गईं।
4 of 5
स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
जिला पुलिस भी कर रही मदद
शनिवार रात यात्रियों की बढ़ी भीड़ देखकर सिविल पुलिस और पीएसी जवानों को भी लगाया गया। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस से 25 पुलिसकर्मी मिले हैं। इनमें इंस्पेक्टर, एसआई समेत सिपाही हैं। एक कंपनी पीएसी पहले से मौजूद है। शनिवार रात भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मदद ली गई।
5 of 5
स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
यात्री धैर्य रखें, स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम
सप्ताह के अंतिम दिनों में स्टेशन पर भीड़ जुटने का पहले से अनुमान था। इसलिए पहले से ही लोको शेड और वाशिंग लाइन पर स्पेशल ट्रेनें खड़ी कराई थीं। भीड़ जुटने के 15 मिनट के अंदर रिजर्व ट्रेन प्लेटफॉर्म पर भेजकर यात्रियों को सकुशल रवाना किया। यात्री धैर्य रखें, सेंट्रल स्टेशन पर पर्याप्त इंतजाम हैं। – आशुतोष सिंह (डिप्टी सीटीएम)
Spread the love {“_id”:”67b097f6817ff0ade406b753″,”slug”:”akhilesh-said-the-government-spread-confusion-about-the-144th-year-s-auspicious-time-regarding-kumbh-this-ti-2025-02-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अखिलेश बोले: कुंभ को लेकर 144 साल के मुहूर्त का सरकार ने फैलाया भ्रम, इस बार सबसे ज्यादा कुप्रबंधन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अखिलेश यादव ने कहा बढ़ाया जाए महाकुंभ। – फोटो : अमर उजाला। विस्तार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में आने वालों की सही संख्या सरकार नहीं […]
Spread the love {“_id”:”6759b7907f9ff0afbf02d2c0″,”slug”:”rbm-annual-function-ratnagarbha-actor-ranvir-shorey-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: रत्नगर्भा में पहुंचे अभिनेता रणवीर शौरी, बोल- बच्चे देश का भविष्य, गुरुजन निखारते हैं उनकी प्रतिभा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} रघुवीर बाल मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुति देतीं छात्राएं – फोटो : संवाद विस्तार अलीगढ़ के आरबीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 10 दिसंबर को 88वां वार्षिकोत्सव रत्नगर्भा धूमधाम से […]
Spread the love {“_id”:”67a1bf72543ba118e105387c”,”slug”:”girl-committed-suicide-whose-child-in-her-womb-will-be-decided-by-dna-report-in-bareilly-2025-02-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: गर्भवती किशोरी की मौत के ढाई माह बाद पुलिस ने लिखी रिपोर्ट, कोख में किसका बच्चा था… DNA जांच से होगा तय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला विस्तार बरेली में गर्भवती किशोरी की ट्रेन से कटकर आत्महत्या के बाद अब उसके भ्रूण से लिया गया […]