Kanpur Fire : तीन मंजिला मकान के भूतल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पहले साड़ी फिर सीढ़ी से निकाले 30 लोग…एक घायल
होम

Kanpur Fire : तीन मंजिला मकान के भूतल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पहले साड़ी फिर सीढ़ी से निकाले 30 लोग…एक घायल

Spread the love


Fire broke out due to short circuit in the ground floor of a three storey house 30 people were first rescued

1 of 5

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala

कानपुर के नेहरूनगर में गुरुवार रात तीन मंजिला मकान के भूतल स्थित टीवी रिपेयरिंग की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों की वजह से मकान की अन्य मंजिलों में भी धुआं भर गया। यहां रहने वाले आठ परिवारों के 30 लोगों का दम घुटने लगा। जान बचाकर भागते समय महिला गिर पड़ी, इससे उसको काफी चोट लग गई।

चीखपुकार सुन आसपास के लोग दौड़े। मौके पर पहुंची दमकल ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। नेहरूनगर में ब्रह्मनगर चौराहे के पास स्थित कुरील का हाता में तीन मंजिला मकान है। इसके भूतल पर दोनों तरफ 10 से 12 दुकानें हैं। इसमें एक दुकान प्रेमनगर निवासी जावेद आलम की टीवी व पैनल रिपेयरिंग की है।




Trending Videos

Fire broke out due to short circuit in the ground floor of a three storey house 30 people were first rescued

2 of 5

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala

बिल्डिंग में अफरा-तफरी व चीख पुकार मची थी

पहली मंजिल पर तीन परिवार, दूसरी मंजिल पर रामजी गुप्ता, वीरेंद्र कुमार व गुरमीत कौर का परिवार, तीसरी मंजिल पर दो परिवार रहते हैं। जावेद ने बताया कि उन्होंने रात में दुकान बंद की थी। करीब नौ बजे दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। वह जब तक पहुंचे तो पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी व चीख पुकार मची थी।


Fire broke out due to short circuit in the ground floor of a three storey house 30 people were first rescued

3 of 5

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala

रेलिंग से बाहर साड़ी बांधकर नीचे उतर रहे थे लोग

ऊपर की मंजिलों में रहने वाले आठ परिवार के 30 से ज्यादा लोग फंसे थे, जिसमें कुछ लोग रेलिंग से बाहर निकलने के लिए साड़ी बांधकर नीचे उतर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र की पत्नी निशा भी उतर रही थीं। तभी बाहर वीरेंद्र के चाऊमीन के ठेले पर वह गिर पड़ी, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। उन्हें नवयुग अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Fire broke out due to short circuit in the ground floor of a three storey house 30 people were first rescued

4 of 5

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala

सीढ़ियों से एक-एक कर बाहर निकाला

मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां व एसीपी सीसामऊ मंजय सिंह समेत सर्किल का फोर्स पहुंच गया। दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे परिवार को बाहर लगी सीढ़ियों से एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान दमकलकर्मी दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो गुरमीत परेशान थे। उन्हें बाहर निकालने लगे तो पीछे से एक पिल्ले की आवाज आई। इस पर दमकलकर्मी ने उसे उठाया और सभी को बाहर निकाला।


Fire broke out due to short circuit in the ground floor of a three storey house 30 people were first rescued

5 of 5

kanpur fire accident
– फोटो : amar ujala

नेहरूनगर के तीन मंजिला मकान के भूतल पर बनी दुकान में आग लगी थी। इसके चलते कई परिवार ऊपर की मंजिल पर फंसे थे। दमकलकर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। जांच कराई जाएगी।  -दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *