कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियों से बने चक्रवाती घेरों का असर बढ़ रहा है। इसकी वजह से नमी बढ़ गई है और कानपुर परिक्षेत्र और आसपास के इलाकों में बादल आने लगे हैं। साथ ही हिमालयी क्षेत्र में बीते दिनों आए पश्चिमी विक्षोभ का असर बाकी है। इसकी वजह से भी नमी आ रही है। नमी ने बादल बढ़ाए हैं जिसकी वजह से धुंध और कोहरा बढ़ गया है। रविवार को दृश्यता दो किमी सामान्य के स्थान पर घटकर 130 मीटर ही रह गई है। गंगा और जलाशयों के किनारे दृश्यता 90 मीटर ही रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि बादल अभी और बढ़ेंगे।