Mahakumbh : संगम पर अंबानी परिवार की पूजा करा विवादों में घिरे निरंजन पीठाधीश्वर, तीर्थ पुरोहितों ने उठाए सवाल
होम

Mahakumbh : संगम पर अंबानी परिवार की पूजा करा विवादों में घिरे निरंजन पीठाधीश्वर, तीर्थ पुरोहितों ने उठाए सवाल

Spread the love


Niranjan Peethadhishwar embroiled in controversy after worshiping the Ambani family at Sangam

अंबानी परिवार को संगम पर पूजा कराते निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की महाकुंभ यात्रा के दौरान संगम पर हुई गंगा पूजा और आरती कराने को लेकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि विवादों में घिर गए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने निरंजन पीठाधीश्वर के हाथों अंबानी परिवार की पूजा कराए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि संगम पर पूजा कराने का अधिकार सिर्फ पंडों और तीर्थ पुरोहितों को है।

Trending Videos

निरंजन पीठाधीश्वर ने परंपरा तोड़कर संगम पर अंबानी परिवार की पूजा कराकर दक्षिणा ली। ऐसा करके उन्होंने तीर्थ पुरोहितों का हक छीना है। साथ ही गलत परंपरा की नींव रख दी है। इस पर कैलाशानंद को माफी मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर तीर्थ पुरोहितों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी बीती 11 फरवरी को अपनी मां कोकिला बेन, दोनों बेटे आकाश, अनंत, बहुएं श्लोका और राधिका मर्चेंट समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ महाकुंभ में हाजिरी लगाने के लिए संगम पहुंच थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *