
अंबानी परिवार को संगम पर पूजा कराते निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की महाकुंभ यात्रा के दौरान संगम पर हुई गंगा पूजा और आरती कराने को लेकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि विवादों में घिर गए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने निरंजन पीठाधीश्वर के हाथों अंबानी परिवार की पूजा कराए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि संगम पर पूजा कराने का अधिकार सिर्फ पंडों और तीर्थ पुरोहितों को है।